राष्ट्रीय (NATIONAL)
सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) 2018, 16 जनवरी 2018 से इस शहर में प्रारम्भ होगा - नयी दिल्ली
इन्होंने 12 जनवरी 2018 को ‘अतुल्य भारत डिजिटल कैलेंडर - 2018’ को लांच किया है - पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के. जे. अल्फोन्स
नवंबर, 2017 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर (आईआईपी) इतनी हो गयी है - 8.4 प्रतिशत
पर्यावरण मंत्रालय इस शहर में फरवरी 2018 में स्वच्छ हवा अभियान शुरू करेगा - नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)
पारंपरिक औषधि प्रणालियों में सहयोग के लिए भारत और इस देश के बीच पांचवीं द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी - मलेशिया
नेपाल में इंटरनेट सेवा प्रदान करने में भारत का एकाधिकार तोड़ते हुए यह देश नेपाल का दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदाता देश बन गया - चीन
इस देश ने पहली बार फुटबॉल मैच देखने के लिए महिलाओं को अनुमति दी है - सऊदी अरब
खेल (SPORTS)
इन्होंने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब भी अपने नाम किया है - सरजूबाला देवी
यह राज्य विशेष ओलंपिक कार्यक्रम के 50 साल पूरे होने पर उत्सव मना रहा है - केरल
व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)
हाल ही में इन परमाणु भौतिकशास्त्रज्ञ और एनआईएएस के निदेशक का निधन हो गया है - बलदेव राज
इन्हें मेरीटाइम बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है - वीजे मैथ्यू
सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)
यह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की वार्षिक प्रमुख गतिविधि है - सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव)
यह नदी सोन नदी की सहायक नदी है और झारखण्ड में बहती है - उत्तर कोयल नदी
No comments:
Post a Comment