Monday 29 January 2018

Agriculture, Farmers' Income & Climate Change : Economic Survey 2017-18

1. Climate change could reduce annual farm income by up to 20-25% in "unirrigated" areas in the country and there is a need for urgent expansion of irrigation networks as a crucial adaptation measure to ward off the challenges of extreme weather events. At present, about 45% of farm land is under irrigation. The Indo-Gangetic plain, and parts of Gujarat and Madhya Pradesh are well irrigated. But parts of Karnataka, Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Jharkhand are still extremely vulnerable to climate change for not being well irrigated. Analysing a trend of rising temperature and declining rainfall during 1970-2015, the economic survey noted that the impact could reduce farmers' income across the country by 15-18% in the medium term with areas without irrigation facilities facing the brunt.

2. Government should take "radical follow-up action" to achieve its objective of addressing agricultural stress and doubling farmers' income. The survey suggested the use of new technologies and better targeting of power and fertiliser subsidies. "Minimising susceptibility to climate change requires drastically extending irrigation via efficient drip and sprinkler technologies and replacing untargeted subsidies in power and fertiliser by direct income support," said the survey.

3. It also called for a review of the cereal-centric policy where the government has over the years been focussed more on production and productivity of foodgrains. The review may shift the focus to horticulture and agro-forestry.

4. The survey also noted 'feminisation' of the agriculture sector because of growing migration of men from rural to urban areas and called for gender-specific interventions to support women. Noting that the contribution of women to food production cannot be ignored for sustainable development of agriculture and rural economy, the survey called for an inclusive transformative policy that should aim at gender-specific interventions to raise productivity of small farm holdings, integrate women as active agents in rural transformation, and engage men and women in extension services with gender expertise.

5. Since agriculture is a state subject, the survey also strongly advocated a mechanism similar to the GST Council to bring more reforms in the agriculture sector and boost farmers' income.

6. Stating that climate change will increase farmer uncertainty, the survey called for effective crop insurance and use of technology to make farming resilient. "Building on the current crop insurance programme (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana), weather-based models and technology (like use of drones) need to be used to determine losses and compensate farmers within weeks," it said.

*************************************
The doubling of farmers’ incomes by 2022, requires an annual growth rate of 10.4% which translates roughly into an investment of Rs 6.4 lakh crore (according to Niti Aayog). To place this in context, agricultural growth has hovered at a meagre 1.8% in the last three years.

We are staring, currently, at a period of record agrarian distress. Though it is impossible to summarise the myriad issues affecting farmers across the country, it is vital that we acquaint ourselves with their struggle. Last year several farmers marched to Delhi to impress upon the  government that their lives have been devastated. Suffering farmers adopted all sorts of mechanisms to try and catch the government’s attention. Farmers from Tamil Nadu brought along skeletal remains of their kin who committed suicide. Such protests are wake-up call for all of us irrespective of different political ideologies.

Protesting farmers identify one demand as being more urgent than others: market driven price for their produce (in line with the Swaminathan Committee recommendation of minimum support price plus 50% profits).

Farmers’ suicides have increased at an alarming rate. There has been a recorded increase of 40-46% in the number of farmer suicides in some states. However, a report from Agro-Economic Research Centre (which submitted its report in July 2017) found that still there are few states without a policy to compensate the families of farmers who have committed suicide.

There are some bizarre policies which need to be corrected. For one, under GST, tractors and other agricultural implements were taxed at 12%, with some of their components such as tyres and tubes being taxed at 28%. The tax on fertilizers has risen from 1.03% to 5%. Pesticides, which even a layman would attest are essential for farming, are taxed at 18%.

Another illustration demonstrates the sheer disjointedness between policy making and ground realities. Last year we saw the highest ever domestic production of pulses at 22.95 MMT. This would have been sufficient to meet domestic demand but instead, due to fear of political uncertainty government imported a record 6.6MMT of pulses (at zero import duty no less). This excessive supply led to a crash in prices affecting farmers and the domestic market. Further, import duty was withdrawn on wheat from 25% to zero just as farmers were preparing to harvest their crop. This led to a massive increase in wheat imports (5.9MT) from abroad crashing domestic prices.

Agriculture is the new industry:

Move over Industry. Agriculture is the next frontier. The US and EU are currently supporting agriculture the way they promoted industry in the 1930s. Which was, to put it in a nutshell: using the latest technology to maximise output, high tariffs to discourage imports and massive subsidies to push exports.

Outsmarting everyone, China has acquired large tracts of land along the proposed “New Silk Road” to grow food and avoid food imports from the US and Oceania. And the UN’s Food and Agriculture Organisation says that by 2030, most developing countries will be dependent on imports from developed countries for their food requirements. Where does India stand?

These developments add a ticking clock to our plans to transform agriculture. Doubling farmers’ income in next five years can be an apt metaphor and goal for this transformation.

Indian agriculture suffers from low productivity, low quality awareness and rising imports. To improve, we must understand the underlying causes for each of these.

Droughts in 2014-15 reduced agricultural income substantially as over 60% of farming is rain dependent. Mechanised farming is not possible in over 65% of land holdings as they are less than one acre in size. And most farmers cannot buy quality seeds or expertise as they have little money. Together these factors result in low crop yields or productivity for most farmers.

On quality awareness, offering fresh and cheap produce for sale is no more enough. One cannot just buy fruits from a mandi and export. Food safety and quality regulations of most countries need proof of traceability. This means keeping records that prescribed norms have been followed at farm, storage, packaging and transportation levels.

India could export more grapes by improving quality standards and creating an integrated supply chain. We account for 4% of global production of grapes but our share in global exports is 1.6%. The case of bananas is even starker: our share of global output is 30% but of exports is less than 0.4%. Creating product-specific integrated supply chains is the most critical factor in increasing exports.

Agriculture imports have increased six times faster than exports in the past 20 years. Large imports in FY2017 are edible oil ($10.9 billion), pulses ($4.2 billion) and apples, kiwi fruits, almonds and cashews ($3 billion). These three groups account for 73% of India’s agriculture imports. They must be cultivated in India as we have the required soil and climatic conditions.

The following 4 initiatives will transform the sector and make it profitable to farmers and other participants.

ONE: Encourage contract farming. Much of India’s exports and supermarket supplies originate from Contract/Corporate Farming Ventures (CFVs). A CFV takes land on lease from a group of farmers and pays an agreed amount and a share of profits to them. Or it may supply inputs and expertise to farmers, supervise production and buy the products.

CFVs apply knowledge and latest techniques and oversee an integrated supply chain. No wonder most CFVs have reported higher yields for wheat, rice, sugar, cotton, potato, gherkin, tomato, groundnut, safflower, marigold, poultry and milk.

CFVs benefit farmers and increase quality and productivity, hence are welcome. But it is not easy to start a CFV and despite many decades of operation, they cover less than 3% of arable area.

Simplification of land pooling laws, online verification of land records, standard contract format, and streamlined contract registration and dispute settlement process will make the CFV process transparent and nudge many to venture into this area. CFVs will ultimately lead to collaborative farming where a group of farmers who benefited from the CFV experience will pool land to start their own venture.

TWO: Convert the top 10 agriculture universities into centres for excellence. They will make region-specific strategies to raise crop yields, advise on the creation of integrated supply chains, and prepare a plan to promote exports and cut imports. The centre will also publish product reports after extensive field and market trials for use by farmers.

THREE: Create 2,000 farmer centres, one in each sub-district. These should be the go-to places for all farmers’ needs. Here he can meet representatives from banks, insurance companies, seed and equipment suppliers and buyers. Farmer centres would integrate with the electronic National Agriculture Markets (e-NAM) to help farmers sell direct to the consumer. Each centre will also have free water, soil and nutrient testing labs.

FOUR: Ensure active monitoring of government schemes. For example, many of the 35 million farmers who opted for the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna in the last kharif season got their compensation late, as more than half the states did not pay the premium on time. The e-NAM, another useful initiative, needs to check wrong reporting. Many mandis show normal sales as e-NAM sales.

Also, we need to divert funds towards drip and sprinkler irrigation systems. Such micro-irrigation techniques use far less water than open canals and flood irrigation systems, on which most of our irrigation money is being spent. Many countries including the US and Israel have already switched to micro-irrigation techniques.
A rising agriculture sector will upgrade the lives of 70 crore people, most of whom live on the margins. The results will be humbling and transform the entire fabric of nation building.

बजट से जुड़े प्रमुख तथ्य:

बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के 'बूजट' (bowgette) से हुई बताई जाती है। 'बूजट' का अर्थ होता है 'चमड़े की थैली' इस आप बैग समझ सकते हैं। बजट के वर्तमान स्वरूप का यदि इतिहास में सबसे पहले उल्लेख देखा जाए तो यह सबसे पहले 1773 में मिलता है।

भारतीय बजट संसद में राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित तिथि पर प्रस्तुत किया जाता है।

वित्त मंत्री का बजट भाषण सामान्यतः दो भागों में होता है। भाग ए देश के सामान्य आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित है जबकि भाग बी कर संबंधी प्रस्तावों से संबंधित है। वित्त मंत्री हर साल फरवरी के महीने में देश का आम बजट पेश करते हैं। पहले आम बजट फरवरी के अंतिम दिन यानी 28 या 29 फरवरी को आता था। पिछले साल से आम बजट एक फरवरी को पेश करने की परंपरा शुरु हुई।

पहला भारतीय बजट:

भारत में बजट पेश करने की परंपरा ईस्ट-इंडिया कंपनी ने शुरू की। कंपनी ने 7 अप्रैल 1860 को बजट पेश किया था। आजादी से पहले अंग्रेजों के शासनकाल में पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने 1860 में पेश किया था। विल्सन ने द इकोनोमिस्ट और स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थापना की।

देश के संविधान में "बजटशब्द नहीं:

देश के संविधान में ‘बजट’ शब्द का जिक्र ही नहीं है। संविधान में कहा गया है कि सरकार हर साल संसद के समक्ष अपना ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ (एनुअल फाइनेंसियल स्टेटमेंट) पेश करेगी। इसके ही लोकप्रिय भाषा में बजट कहा जाता है।

बजट से जुड़े प्रमुख तथ्य:

स्वतंत्रता के बाद देश का पहला बजट पहले वित्त मंत्री आर० के० षणमुखम शेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया। इसमें 15 अगस्त 1947 से लेकर 31 मार्च 1948 के दौरान साढ़े सात महीनो को शामिल किया गया। इस बजट में किसी तरह के टैक्स के प्रस्तावों को शामिल नहीं किया गया था।

आर के षणमुखम चेट्टी ने 1948-49 के बजट में पहली बार अंतिरम शब्द का प्रयोग किया तब से लघु अवधि के बजट के लिए इस शब्द का इस्तेमाल शुरु हुआ।

भारतीय गणतंत्र की स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जान मथाई ने पेश किया था इस बजट में योजना आयोग की स्थापना का वर्णन किया था।

भारत की नई गठित संसद के समक्ष पहला बजट सीडी देशमुख ने पेश किया था। वह आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर थे और 1950 से 1956 तक वित्त मंत्री रहे।

1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने बजट पेश किया उस समय वित्त मंत्रालय उनके पास था ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते बजट पेश किया अब तक बजट पेश करने वाली और वित्त मंत्री का पद संभालने वाली वे देश की इकलौती महिला है।

मोरारजी देसाई ने अब तक सर्वाधिक दस बार बजट पेश किया है छह बार वित्त मंत्री और चार बार उप प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होने ऐसा किया अपने जन्मदिन पर भी बजट पेश करने वाले भी वह एकमात्र मंत्री है।

देसाई के बाद प्रणब मुखर्जी, पी.चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, वाई.बी.चौहान और सीडी देशमुख हैं, इन सभी ने सात-सात बार बजट पेश किया। मनमोहन सिंह और टीटी कृष्णमचारी ने 6-6 बार बजट पेश किया। आर.वेंकटरमन और एच.एम.पटेल ने तीन-तीन बजट पेश किए। सबसे कम बार जसवंत सिंह, वी.पी.सिंह, सी.सुब्रमण्यम, जॉन मथाई और आर.के.शानमुखम ने दो-दो बार बजट पेश किया।

बजट छपने के लिए भेजे जाने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा खाने की रस्म निभाई जाती है। इस रस्म के बाद बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के संबधित अधिकारी किसी के संपर्क में नहीं रहते परिवार से दूर उन्हेँ वित्त मंत्रालय में ही रुकना पड़ता है।

1973-74 के बजट को ब्लैक बजट के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसमें 550 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया गया था। वी.पी.सिंह के सरकार से इस्तीफा देने के बाद 1987 में राजीव गांधी ने बजट पेश किया था। उन्होंने बजट में कॉर्पोरेट टैक्स को परिचित कराया।

बजट में उपयोग की जाने वाली शब्दावली:
केंद्रीय बजट को 01 फरवरी 2018 में प्रस्तुत किया जायेगा।

आम बजट: बजट सरकार के लेखा-जोखे की सबसे विस्तृत रिपोर्ट होती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में भारत के केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में सभी स्रोतों से सरकार को होने वाली आमदनी और हर मद पर सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्च का ब्योरा होता है।

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर: वह टैक्स, जिसे व्यक्तियों और कंपनियों से सीधे तौर पर वसूला जाता है। जैसे कि आयकर, निगमकर आदि। अप्रत्यक्ष कर वह कर है जो सीधे करदाताओं पर नहीं लगाया जाता है। अप्रत्यक्ष कर माल और सेवाओं पर लगाया जाता है।

जीएसटी: जीएसटी एक मूल्य वर्धित कर है जो कि विनिर्माता से लेकर उपभोक्‍ता तक वस्‍तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर एक एकल कर है। प्रत्‍येक चरण पर भुगतान किये गये इनपुट करों का लाभ मूल्‍य संवर्धन के बाद के चरण में उपलब्‍ध होगा जो प्रत्‍येक चरण में मूल्‍य संवर्धन पर जीएसटी को आवश्‍यक रूप से एक कर बना देता है। अंतिम उपभोक्‍ताओं को इस प्रकार आपूर्ति श्रृंखला में अंतिम डीलर द्वारा लगाया गया जीएसटी ही वहन करना होगा। इससे पिछले चरणों के सभी मुनाफे समाप्‍त हो जायेंगे।

चुंगी, सेंट्रल सेल्स टैक्स (सीएसटी), राज्य स्तर के सेल्स टैक्स या वैट, एंट्री टैक्स, लॉटरी टैक्स, स्टैंप ड्यूटी, टेलिकॉम लाइसेंस फी, टर्नओवर टैक्स, बिजली के इस्तेमाल या बिक्री पर लगने वाले टैक्स, सामान के ट्रांसपोटेर्शन पर लगने वाले टैक्स इत्यादि अनेकों करों के स्थान पर अब यह एक ही कर लागू किया जा रहा है।

सीमा शुल्क: सीमा शुल्क एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर है जो भारत में आयातित तथा भारत से निर्यातित माल पर लगाया जाता है।

राजकोषीय घाटा: सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियों व गैर पूंजीगत प्राप्तियों (उधार व देयताओं को छोड़कर) तथा सरकार के कुल व्यय के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा (fiscal deficit) कहते हैं।

राजस्व घाटा: राजस्व प्राप्तियों से राजस्व व्यय की अधिकता के कारण जो घाटा होता है, उसे राजस्व घाटा कहा जाता हैI

प्राथमिक घाटा: देश के वित्तीय घाटे और ब्याज की अदायगी के अंतर को प्राथमिक घाटा कहते हैं। प्राथमिक घाटे के आँकड़े से इस बात का पता चलता है कि किसी भी सरकार के लिए ब्याज अदायगी कितनी बड़ी या छोटी समस्या है।

राजकोषीय नीति: सरकार के राजस्व संग्रह (करारोपण) तथा व्यय के समुचित नियमन द्वारा अर्थव्यवस्था को वांछित दिशा देना राजकोषीय नीति (fiscal policy) कहलाता है।

मौद्रिक नीति: जिस नीति के अनुसार किसी देश का मुद्रा प्राधिकारी मुद्रा की आपूर्ति का नियमन करता है उसे मौद्रिक नीति (Monetary policy) कहते हैं। इसका उद्देश्य राज्य का आर्थिक विकास एवं आर्थिक स्थायित्व सुनिश्चित करना होता है।

मुद्रास्फीति: मुद्रा स्फीति गणितीय आकलन पर आधारित एक अर्थशास्त्रीय अवधारणा है जिससे बाज़ार में मुद्रा का प्रसार व वस्तुओ की कीमतों में वृद्धि या कमी की गणना की जाती है।

पूंजीगत बजट: पूंजीगत बजट में पूंजी प्राप्तियां और भुगतान शामिल हैं।

राजस्व बजट: राजस्व बजट में सरकार के राजस्व प्राप्तियां और इसके व्यय शामिल होते हैं। राजस्व प्राप्ति को कर और गैर-कर राजस्व में विभाजित किया गया है।

वित्त विधेयकनए कर लगाने, कर प्रस्तावों में परिवर्तन या मौजूदा कर ढांचे को जारी रखने के लिए संसद में प्रस्तुत विधेयक को वित्त विधेयक (Finance Bill) कहते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में वित्त विधेयक की परिभाषा दी गई है।

लेखानुदान: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 116 के अनुसार लोकसभा वोट ऑन अकाउंट नामक तात्कालिक उपाय प्रयोग में लाती है। इसके द्वारा वह सरकार को वित्त वर्ष मे भी तब तक व्यय करने की छूट देती है जब तक बजट पारित नही हो जाता है। यह सामान्यत: बजट का अंग होता है।

अतिरिक्त अनुदान: वित्तीय वर्ष बीतने के पहले यदि बजट की अपर्याप्तता दिखाते हुए अतिरिक्त खर्च की मांग संसदमें पेश की जाती है तो यह अनुपूरक अनुदान की मांग कहलाती हैं। इसके विपरीत यदि उस वित्तीय वर्ष के बीतने के बाद अतिरिक्त खर्च सामने आता है तो उसके लिए अतिरिक्त अनुदान मांगा जाता है। इस प्रकार अनुपूरक अनुदानों की मांगें वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व सदन में पेश की जाती हैं, जबकि अतिरिक्त अनुदानों की मांगें वास्तव में राशियां खर्च चुकने के बाद और उस वित्तीय वर्ष के बीत जाने के बाद पेश की जाती हैं, जिससे वे संबंधित हों।

बजट अनुमान: आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए किसी भी मंत्रालय या योजना के लिए बजट में आवंटित धनराशि।

संशोधित अनुमान: संशोधित अनुमान   शेष व्यय, नई सेवाएं और सेवाओं के नए साधन को ध्यान में रखते हुए संभव व्यय की मध्यावधि समीक्षा है।

परिणाम बजट: सरकार द्वारा बजट में किये गये वित्तीय प्रावधानों से बेहतर परिणाम हासिल करने और जरूरत पड़ने पर वित्तीय वर्ष के बीच में ही योजनाओं में बदलाव के उद्देश्य से परिणाम बजट पेश किया जाता है।

गिलोटिनलोक सभा में बजट पर चर्चा दो चरणों में होती है। पहले चरण में चार से पांच दिनों पर पूरे बजट पर चर्चा की जाती है। इसके बाद लोक सभा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी जाती है। अब संसद की स्थायी समितियां अलग-अलग विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करती हैं। समितियों को एक निश्चित समय में अपनी राय लोकसभा को देनी होती है और इनकी राय मानना अनिवार्य नहीं होता है। संसद की स्थायी समितियों द्वारा दिए विचारों पर सदन में मतदान होता है। मतदान के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाता है। दिए गए समय के आखिरी दिन लोक सभा अध्यक्ष सभी बकाया मांगों को सभा में मतदान के लिए प्रस्तुत करता है। इसे गिलोटिन के नाम से जाता जाता है।

कटौती-प्रस्ताव: अनुदान माँगों पर चर्चा के समय सदस्यों द्वारा मूल प्रस्ताव के सहायक प्रस्ताव के रूप में कटौती प्रस्ताव पेश किया जाता है. कटौती प्रस्ताव (Cut motion) तीन प्रकार के होते हैं: नीति आधारित कटौती प्रस्ताव, मितव्ययता कटौती प्रस्ताव, सांकेतिक कटौती प्रस्ताव।

प्रत्यनुदान और अपवादानुदान: किसी राष्ट्रीय आपात (emergency period) के कारण सरकार को धन की अप्रत्याशित माँग को पूरा करने के लिए निधियों की आवश्यकता हो सकती है जिसके पूर्व अनुदान देना संभव न हो, ऐसी स्थिति में सदन बिना ब्यौरे दिए प्रत्यनुदान के माध्यम से एकमुश्त धनराशि दे सकता है।

भारत की संचित निधि: सरकार को प्राप्त सभी राजस्व, बाजार से लिए गए ऋण और स्वीकृत ऋणों पर प्राप्त ब्याज संचित निधि (Consolidated Fund Of India) में जमा होते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 266 के तहत स्थापित है यह ऐसी निधि है जिस में समस्त एकत्र कर/राजस्व जमा, लिये गये ऋण जमा किये जाते है यह भारत की सर्वाधिक बडी निधि है जो कि संसद के अधीन रखी गयी है कोई भी धन इसमे बिना संसद की पूर्व स्वीकृति के निकाला/जमा या भारित नहीं किया जा सकता है अनु 266 प्रत्येक राज्य की समेकित निधि का वर्णन भी करता है।

भारत की आकस्मिकता निधि: भारत की आकस्मिकता निधि (Contingency fund of India). अनुच्छेद 267 के अंतर्गत संसद द्वारा स्थापित निधि, जिसमें संसद से पारित कानूनों द्वारा समय-समय पर धन जमा किया जाता है। यह निधि राष्ट्रपति के नियंत्रण में होती है तथा उस निधि से धन निकालने के लिए संसद की अनुमति अनिवार्य है।

लोक लेखा (पब्लिक अकाउंट): भारत के संविधान के अनुच्छेद 266 (1) के प्रावधानों के तहत, पब्लिक अकाउंट उन सभी फंड प्रवाह के संबंध में उपयोग किया जाता है जहां सरकार बैंकर के रूप में कार्य कर रही है।

कॉर्पोरेट कर: ये वो कर हैं जो निगम या कंपनियां चुकाती हैं।

न्यूनतम वैकल्पिक कर: ये वो कर है जो किसी कंपनी को देना ही होता है, चाहे यह कर 0 ही क्यों न हो।

विनिवेश: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों अथवा उपक्रमों में सरकारी हिस्‍सेदारी को बेचने की प्रक्रिया विनिवेश कहलाती है। दरअसल इस प्रक्रिया के तहत सरकार घाटे में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र की उन कंपनियों या उपक्रमों की कुछ हिस्‍सेदारी को शेयर या बांड के रूप में बेचती है। इस प्रक्रिया के तहत मिलने वाले धन का उपयोग सरकार या तो उस कंपनी को बेहतर बनाने में करती है या किसी अन्‍य दूसरी योजनाओं में इसको लगाती है।

Optimism Leads to Happiness and Success

Mahatma Gandhi said, “Man often becomes what he believes himself to be. If I keep saying to myself that I cannot do a certain thing, it is possible that I may end up becoming incapable of doing it. On the contrary, if I have the belief that I can do it, I shall surely acquire the capacity to do it even if i may not have it at the beginning.”

To view the glass as being half full rather than half empty is an admirable quality. This kind of positive perspective is good for the mental and physical health of a person.

Positive outlook:

Optimism puts us in a positive orientation towards the future, which in turn affects our beliefs and behaviour. Optimists believe that their own actions result in positive things happening and that they are responsible for their own happiness and they can expect better things to happen in the future.

The greatest mystics and teachers, across the world, have told us that everything is energy. This has now been undeniably confirmed by modern science also that thoughts, too, are energy. While mind is static energy, thought is dynamic energy and its power is vibratory, formed by converting static into dynamic force.
Each time we entertain a specific thought, we emit a specific, corresponding frequency, an energy vibration. Like energy attracts like energy. We attract to ourselves those things and circumstances that are in vibrational harmony with dominant mental attitude, habitual thoughts and beliefs. The more energy we give to a particular thought, the greater its power to attract its corresponding circumstance into our physical world through the law of attraction.

The more powerful and optimistic your thought is, the more creative can be its effect. And more communication channels open up, lending greater clarity and effectiveness to all that you do. Thoughts can drive attitudes, actions and behaviours. We can use this powerful domino effect for empowerment, achievement, success, and self-actualisation. Therefore, replace unwanted thoughts with their positive equivalent.

Consciousness, pervading the entire universe, is omnipotent, omnipresent and omniscient. The mind is part of that one, universal, intelligent consciousness and since thoughts are products of consciousness, its power is limitless. The mind is also one with that single Source and this power within us makes anything possible, provided one accesses the Source by connecting inward.

Inner world:

“Circumstances do not make a man, they reveal him.” Everything that we perceive in the physical world has its origin in the invisible, inner world of our thoughts and beliefs. Every effect we see, hear and speak in our outside or physical world has a specific cause that has its origin in the inner or mental world. This is the essence of thought power.

Put another way, the conditions and circumstances of our lives are as a result of our collective thoughts and beliefs. Every aspect of our life, from the state of finances to the state of health, success, happiness and relationships, simply mirrors our thoughts and beliefs. Happiness is the most intrinsic human nature, and hope is a primary, learnt condition, which can lead to happiness. Optimism is a primary, cognitive condition that spawns hope. In turn, happiness seems to reinforce optimism, leading to a cycle of happy, hopeful and optimistic life.

Sunday 28 January 2018

27-28 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

विज्ञान - सूचना प्रौद्योगिकी - स्वास्थ्य - पर्यावरण (SCIENCE - INFORMATION TECHNOLOGY - HEALTH & MEDICINE - ENVIRONMENT & ECOLOGY)

रोटावैक वैक्सीन:

रोटावैक भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया पहला टीका है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्री-क्वालिफाई किया है। इसका मतलब है कि टीके को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कई देशों में बेचा जा सकता है। यह मान्यता भारत में टीके विकसित करने के लिए विश्वसनीय औद्योगिक, वैज्ञानिक और नियामक प्रक्रिया का प्रतीक है। यह स्वास्थ्य और मानवीय संगठनों जैसे यूनिसेफ, जीएवीआई और पैन-अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के लिए दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए रोटावैक की खरीद के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।
रोटावैक वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक लिमिटेड ने विकसित किया है। यह वैक्सीन रोटावायरस के कारण होने वाले बचपन के दस्त (चाइल्डहुड डायरिया) को रोकने में सहायक होगी। यह वैक्सीन चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत और संयुक्त राज्य के बीच संयुक्त सहयोग के तहत विकसित की गयी थी। इसे सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के मॉडल के तहत विकसित किया गया था जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अमेरिकी सरकार और भारत में बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित गैर-सरकारी संगठनों की संस्थाएं सम्मिलित थीं।
यह वैक्सीन 30 साल पहले नई दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली में पृथक किये गए वायरस की प्रजाति के माध्यम से बनायी गयी है। यह भारत के राष्ट्रीय प्रतिरक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। एक वर्ष से अधिक समय तक इस टीके का परीक्षण किया गया था, इस समयावधि में इस टीके ने कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखाया है।

रोटावायरस:
रोटावायरस दुनिया भर के बच्चों और नवजातों में गंभीर दस्त होने का सबसे सामान्य कारण है। रोटावायरस एक दोहरे-स्ट्रैंड वाला RNA वायरस है जो रियोवायरस परिवार का है। इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखे जाने पर, वायरस की आकृति एक पहिए की तरह दिखाई देती है।
रोटावायरस विष्टा-मौखिक मार्ग, आर्थात किसी संक्रमित व्यक्ति के अपशिष्ट से दूसरे व्यक्ति के मुंह में फैलता है। यह हाथों और खिलौनों जैसी वस्तुओं पर मौजूद संदूषण के जरिए हो सकता है। वायरस बच्चों में आसानी से फैल सकता है और बच्चों से उन लोगों में पहुंच सकता है जो उन बच्चों के सबसे निकट होते हैं।

राष्ट्रीय (NATIONAL)

पद्म पुरस्कार 2018:
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 85 पद्म पुरस्‍कारों की स्वीकृति दी जिनमें तीन पद्म विभू‍षण, नौ पद्म भूषण और 73 पद्मश्री सम्‍मान हैं।
इन पुरस्‍कार पाने वालों में 14 महिलाएं हैं। तीन लोगों को मरणोपरान्‍त यह सम्‍मान दिया जाएगा। दो पुरस्‍कार संयुक्‍त रूप से दिये जा रहे हैं। दस आसियान देशों में से प्रत्येक के एक-एक प्रमुख नागरिक पुरस्‍कार पाने वाले 16 विदेशी लोगों में शामिल हैं।
गृह मंत्रालय ने कहा कि इस साल सरकार को पद्म पुरस्कारों के लिए 15,700 से ज्यादा आवेदन मिले थे।

पद्मविभूषण पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
पद्म विभूषण के लिए 3 नामों का चयन किया गया है। इसमें कला-संगीत से तमिलनाडु के इलायराजा, कला-संगीत से महाराष्‍ट्र के गुलाम मुस्‍तफा खान और साहित्‍य एवं शिक्षा के क्षेत्र में केरल के परमेश्वरन का नाम चुना गया है।

पद्मभूषण पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
पद्मभूषण के लिए 9 नामों का चयन किया गया है।
वेद प्रकाश नंदा (साहित्य और शिक्षा), लक्ष्मण पई (पेंटिंग), अरविंद पारिख (म्यूजिक), शारदा सिन्हा (म्यूजिक), पंकज आडवाणी (बिलियर्ड्स), पी एम क्रिसोस्टम (अध्यात्म), महेंद्र सिंह धौनी (क्रिकेट), एलेक्जेंडर काडाकिन (पब्लिक अफेयर्स), रामचंद्रन नागास्वामी (आर्कियोलॉजी)

इस राज्य के छात्र विनिमय कार्यक्रम ‘मैत्री यात्रा’ का समापन समारोह राष्‍ट्रीय बाल भवन में संपन्‍न हो गया - जम्‍मू-कश्‍मीर

गणतंत्र दिवस 2018 समारोह के अंग के रूप में भारत सरकार 26 से 31 जनवरी, 2018 तक इस ऐतिहासिक ईमारत में ‘भारत पर्व’ का आयोजन कर रही है - लाल किला

वर्ष 2021 तक यह कंपनियां 10 लाख कर्मियों को पुनः प्रशिक्षित करेंगी - टीसीएसइन्‍फोसिस

राष्ट्रपति ने इस शहर में 2018 के लिए देशव्यापी पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत की है - नयी दिल्ली

इस राज्य की सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) पर आधारित 300 बिस्तर के अस्पताल और संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक समिति की स्थापना की है - महाराष्ट्र

इस राज्य की सरकार ने व्यथित वर्गों के लिए महात्मा गांधी शरबत विकास योजना (एमजीएसवीवाई) शुरू की है - पंजाब

वर्ष 2018 का डेटा गोपनीयता दिवस (डीपीडी) इस तारीख को मनाया गया - 28 जनवरी

अर्थव्यवस्था (ECONOMY)

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पुनर्पूंजीकरण  (Recapitalization of Public Sector Bank):
सरकार ने पूंजी के अभाव से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के 20 बैंकों में 88,139 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है। इसमें सबसे ज्यादा 10,610 करोड़ रुपये की पूंजी आईडीबीआई बैंक को दी जायेगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2.1 लाख करोड़ रुपये की नई पूंजी डालने की योजना पिछले साल अक्तूबर में घोषित की गई थी। इस योजना का क्रियान्वयन दो वित्त वर्षों 2017-18 और 2018-19 में किया जायेगा।
पुनर्पूंजीकरण सुदृढ़ सुधार पैकेज जिसमें छ: मूल विषय शामिल हैं, जिनमें 30 कार्य बिन्‍दुओं में अं‍कलित किया गया है। सुधार एजेंडा नवम्‍बर 2017 में हुए पीएसबी मंथन, जिसमें पीएसबी के वरिष्‍ठ प्रबंधन तथा सरकार के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, मे की गई सिफारिशों पर आधारित है।
सुधार एजेंडा ईएएसई (EASE) – ग्राहक के प्रति उत्‍तरदायित्‍व के छ: मूल विषय उत्‍तरदायी बैंकिंग, ऋण बढ़ोत्‍तरी, उद्यमी मित्र के रूप में पीएसबी, वित्‍तीय समावेशन, डिजिटलाइजेशन तथा ब्रांड पीएसबी के लिए कार्मिकों के तैयार करने पर लक्षित है। सुधार एजेंडे की व्‍यापक संरचना ‘’प्रभावी तथा उत्‍तरदायी पीएसबी’’ है।

वित्त मंत्रालय ने छोटे वित्त और भुगतान बैंकों को अटल पेंशन योजना लागू करने की अनुमति दी:
केंद्र सरकार ने छोटे वित्त और भुगतान बैंकों को अटल पेंशन योजना शुरू करने की अनुमति दे दी है। दस छोटे वित्त बैंकों (Small Finance Bank)और ग्यारह भुगतान बैंकों (Payment Bank) को रिज़र्व बैंक ने देश में बैंकिंग कारोबार शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है।

दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत 86703 करोड़ रुपये का राजस्‍ संग्रह :
जीएसटी कलेक्‍शन में लगातार दो महीने की गिरावट देखने के बाद दिसंबर महीने के लिए इसमें वृद्धि दर्ज की गई है। वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि 25 जनवरी तक दिसंबर महीने के लिए कुल 86,703 करोड़ रुपए का जीएसटी प्राप्‍त हुआ है। इससे पहले सितंबर महीने के लिए सरकार को 92,150 करोड़ रुपए का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ था, जो अभी तक का सर्वाधिक स्‍तर है।

अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)

इस देश ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के छह नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है - अमेरिका

हाल ही में भारतीय कलाकार एम एफ हुसैन की कलाकृतियों की पहली एकल प्रदर्शनी इस शहर में खोली गयी - ढाका में

भारत और इस देश के बीच जल संसाधन विकास की एक परियोजना के लिए ऋण और मानव तस्करी रोकने सहित कुल चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए - कम्बोडिया

विश्व में नारियल उत्पादन और उत्पादकता में यह देश अग्रणी है - भारत

भारत और इस देश ने 27 जनवरी 2018 को एक संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - सिशेल्स

व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)

यह डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स (डीएसीए) के तहत पहले लाभार्थी हैं -भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी पार्थिव पटेल (न्यू जर्सी बार एसोसिएशन में प्रवेश मिला)

इस भाषा की फिल्मों की अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया देवी का निधन हो गया है - बंगाली

इस देश के राष्ट्रपति के रूप में जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज ने शपथ ग्रहण की है - होंडुरास

इन प्रसिद्ध कीट वैज्ञानिक का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है - डॉ. गुरचरण सिंह कालकट

खेल (SPORTS)

इनकी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल के खिताबी मुकाबले में एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्निना की रूसी जोड़ी को मात देकर खिताब आपने नाम किया - हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में डेनमार्क की केरोलीन वोज्नियाकी ने सि‍मोना हालेप को हराकर अपना पहला महिला ग्रैंड स्‍लेम खिताब जीता।

इस शहर में 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाडियों की नीलामी की जा रही है - बेंगलुरु

इस टीम ने अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है - दिल्ली

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट इतने रनों से जीता है - 63

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

अटल पेंशन योजना को इस वर्ष में लागू किया गया था - 2015

सेशेल्स देश की राजधानी का नाम है - विक्टोरिया

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...