Showing posts with label सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन). Show all posts
Showing posts with label सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन). Show all posts

Thursday, 21 December 2017

यूपी लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2015 का परीक्षा परिणाम घोषित, साक्षात्कार के लिए 2112 अभ्यर्थियों का चयन


सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन) यानी लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2015 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, उप्र लोकसेवा आयोग ने परीक्षाफल कार्यालय के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर अपलोड करा दिया है, *इसमें 2113 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं,* अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं, साक्षात्कार चार जनवरी से होंगे, इसका कार्यक्रम अलग से जल्द ही जारी किया जाएगा। 
*आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन तीन सितंबर 2015 को जारी किया था, मुख्य परीक्षा बीते वर्ष 24 अप्रैल को लखनऊ व इलाहाबाद के केंद्रों पर हुई थी, इसमें 10 हजार 610 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि* सामान्य चयन के 616 व विशेष चयन के 19 पदों सहित कुल 635 रिक्तियों के लिए 2113 अभ्यर्थी विभिन्न ग्रुपों से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए हैं, इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू चार जनवरी से होगा, इसकी विस्तृत सूचना तारीख व अनुक्रमांकवार अलग से जल्द ही जारी की जाएगी, सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को आयोग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है, साथ ही वह आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...