Showing posts with label करेंट अफेयर्स. Show all posts
Showing posts with label करेंट अफेयर्स. Show all posts

Tuesday, 10 September 2019

10 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

पर्यावरण

एक शक्तिशाली तूफान जो सितंबर को टोक्यो खाड़ी से होकर जापान से टकराया – फाक्साई

अंतरराष्ट्रीय

‘हिंद महासागर सम्मेलन 2019’ का स्थल - मालेमालदीव

दुनिया का पहला डिजिटल एसेट बैंक या क्रिप्टो बैंक - सिग्नम (स्विट्जरलैंड और सिंगापुर स्थित संस्था)

2019 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के विजेता - को स्वे विन (म्यांमार)अंगखाना नीलापजित (थाईलैंड)रेमुंडो पुजांते केययाब (फिलीपींस) और किम जोंग-की (दक्षिण कोरिया)


व्यक्ति विशेष

2019 रेमन मैगसेसे पुरस्कार जीतने वाले भारतीय - रवीश कुमार

19 वें वार्षिक एशियन अचीवर्स अवार्ड्स में 'वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड' की विजेता - नीता पटेल

एशियन अचीवर्स अवार्ड्स 2019 में 'जीवनगौरव' पुरस्कार के विजेता - अनिल अग्रवाल

मानविकी, कला और सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए भारत सरकार के विजिटर अवार्ड के विजेता - सिबनाथ देब

भौतिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए भारत सरकार का विजिटर अवार्ड के विजेता - प्रा संजय पुरी

जीव विज्ञान में अनुसंधान के लिए भारत सरकार का विजिटर अवार्ड के विजेता - असद उल्लाह खान और डॉ पूर्णिमा(संयुक्त रूप से)

प्रौद्योगिकी विकास में अनुसंधान के लिए भारत सरकार का विजिटर अवार्ड के विजेता - डॉ शॉन रे चौधरी

क्रीड़ा

2019 यूएस ओपन टेनिस प्रतिस्पर्धा में पुरुष एकल प्रतियोगिता के विजेता - राफेल नडाल

2019 यूएस ओपन टेनिस प्रतिस्पर्धा में महिला एकल प्रतियोगिता की विजेता - बियांका एंड्रीस्कु

8 सितंबर घोषित विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी संघ का स्थान – पांचवां

विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) की नवीनतम रैंकिंग में पहला स्थान - ऑस्ट्रेलिया

सामान्य ज्ञान

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना – 1957

यूएस ओपन टेनिस प्रतिस्पर्धा पहली बार खेली गयी वह वर्ष - 1881

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) – स्थापना वर्ष: 1966; मुख्यालय: मंडलायुंगफिलीपीन्स

More Current Affairs :

Daily Current Affairs 10 September 2019
1) President Kovind to Confer Visitor’s Awards 2019 Announced by President’s Secretariat
2) India-France Strategic Partnership held on 9th September 2019
3) Prime Minister Narendra Modi to launch National Animal Disease Control Programme on 11th September 2019
4) Prime Minister to Launch Kisan Man Dhan Yojana on the 12th of September
5) DPIIT to Launch Plastic Waste Management Campaign for Swachhta Hi Sewa 2019
7) India Participates in Thessaloniki International Fair in Greece
8) ‘ANGAN’- A three-day International Conference on Energy Efficiency in Building Sector begins in New Delhi
9) Secretary, DePWD Participated In 22nd Session of UN Committee on CRPD at Geneva 
10) UNHRC asks India to end lockdown in J&K
11) India has been declared free from Avian Influenza (H5N1)
12) Rashid Khan has become the youngest captain in test cricket
13) Ashok Leyland becomes the first Indian original equipment manufacturer (OEM) to meet the BS-VI emission norms.
14) SLINEX joint maritime naval exercise between India and Sri Lanka
15) 11 NPA accounts did PNB puts off for sale to recover dues of Rs 1,234 crores
16) The Fifteenth Finance Commission holds a meeting with the Government of Rajasthan.

Important Topic:

  • Hurricane Dorian has caused a large scale destruction in The BahamasIndia has announced an immediate humanitarian assistance of $1 million to help people in The Bahamas affected by Hurricane Dorian.
  • India-Nepal petroleum pipeline:

  • Motihari-Amalekhgunj petroleum pipeline will transport fuel from Barauni refinery in Bihar’s Begusarai district to Amalekhgunj in southeastern Nepal, situated across the border from Raxaul in East Champaran district. 

    The 69-km pipeline will drastically reduce the cost of transporting fuel to landlocked Nepal from India.

  • ‘ANGAN’- International Conference on Energy Efficiency in Building Sector: 

  • The recently held international conference, ANGAN (Augmenting Nature by Green Affordable New-habitat), focussed on Energy Efficiency in Building Sector. It was organised by the Bureau of Energy Efficiency (BEE), Ministry of Power, Government of India.

Tuesday, 2 January 2018

2 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

विज्ञान-प्रौद्योगिकी-अंतरिक्ष:

आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर सुश्मी बधुलिका की अगुवाई वाली दो सदस्यीय टीम द्वारा कम लागत वाले और आसानी से मापनीय मोशन मॉनिटिरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक त्वचा (ई-स्किन) विकसित की है। यह एक साथ दबाव और तनाव दोनों को महसूस कर सकती है। इसे एक पीवीसी फ्री पेंसिल इरेज़र का उपयोग कर निर्मित किया गया है। पीवीसी फ्री पेंसिल इरेज़र को एक पतली परत में काटा गया है और दोनों तरफ मल्टी-वॉल्ड वाले कार्बन नैनोट्यूब के साथ जमा कर दिया गया है। कार्बन नैनोट्यूब इस डिवाइस के मुख्य संवेदन तत्व (सेंसिंग एलिमेंट) हैं। फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा निदान में इस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है।

गूगल की नई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एआई प्रणाली "टैकोट्रॉन 2" मनुष्य की भांति स्पष्ट बात कर सकती है।
"एआई फर्स्ट" सपने की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने एक "टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम" विकसित किया है जोकि किसी सामान्य व्यक्ति के समान ही स्पष्ट अभिव्यक्ति कर सकता है।इस टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम को "टैकोट्रॉन 2" नाम दिया गया है, यह एआई जनित कम्प्यूटर स्पीच देता है जोकि मनुष्यों की आवाज़ से अत्यधिक मेल खाती है।

हंगरी के निर्मित स्वचालित टेलीस्कोप हैट-साऊथ द्वारा चार नए 'तप्त बृहस्पति' (hot Jupiter) एक्स्ट्रासोलर ग्रहों (extrasolar planets) की खोज की गई है, ये चारों तप्त ग्रह बौने तारों (dwarf stars) की परिक्रमा करते हुए पाए गए हैं।
एक्ज़ोप्लेनेट’ (Exoplanet) क्या होते हैं?
सौर प्रणाली के बाहर स्थित सभी ग्रह ‘एक्ज़ोप्लेनेट’ कहलाते हैं।
‘प्रॉक्सिमा सेंटारी बी’, हमारे सूर्य के सबसे नज़दीक का ‘एक्ज़ोप्लेनेट’ है।
ध्यातव्य है कि ‘प्रॉक्सिमा सेंटारी’ सूर्य के सबसे नज़दीक का तारा है तथा ‘प्रॉक्सिमा सेंटारी बी’ इस तारे की परिक्रमा करने वाले एक ग्रह, जो पृथ्वी की तुलना में लगभग 1.3 गुना भारी है।

राष्ट्रीय

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women & Child Development) द्वारा  शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल - नारी (NARI)

एनजीओ और सिविल सोसायटी के लिये केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women & Child Development) द्वारा  शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल है - ई-संवाद

अंडमान के हैवलॉक आइलैंड में चीटियों की 2 नयी स्थानिक  प्रजातियां खोजी गयीं - टेट्रामोरियम कृष्णानी और टेट्रामोरियम जारवा

उत्तरी अंडमान द्वीप के पूर्व में अवस्थित एक ज्वालामुखी द्वीप है - नारकोंडम द्वीप नारकोंडम द्वीप पर नारकोंडम हॉर्नबिल (Narcondam Hornbills) के प्रजनन जोड़ों और युवा पक्षियों की अच्छी-खासी आबादी को देखा गया है। यह एक घोषित वन्यजीव अभयारण्य है जो म्याँमार के कोको द्वीप के निकट अवस्थित है, जहाँ चीन की सैन्य उपस्थिति है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर 2017 में 6.8 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी माह इन उद्योगों की उत्पादन वृद्धि 3.2 प्रतिशत थी।
बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन को रखा गया है।

सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 (अफ्सपा) के तहत एक जनवरी से 30 जून तक के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया - सम्पूर्ण नगालैंड राज्य

निर्मला सीतारमण ने इस राज्य के मंगलूरु में सेंटर फॉर एंटरप्रेनरशिप ऑपर्चून्टीनेस एंड लर्निंग (CEOL) नामक एक स्टार्ट-अप इकेबेसेशन सेंटर का शुभारंभ किया है - कर्नाटक

इस क्रिप्टोकार्इर्मेसी डीलर ने आभासी मुद्राओं में लेनदेन के लिए भारत के पहले मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है - 'प्लूटो एक्सचेंज'

अरुणाचल प्रदेश को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्‍त राज्‍य घोषित किया गया है। पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में सिक्किम के बाद ये दूसरा राज्‍य है, जिसे यह दर्जा मिला है, और देश का पांचवां राज्य।

गेल इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के पाटा में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट प्रारम्भ किया है। गेल के पेट्रोकेमिकल परिसर में स्थापित इस सौर संयंत्र की क्षमता 5.76 मेगावाट (मेगा वाट पीक) है। यह संयंत्र 65,000 वर्ग मीटर का कुल क्षेत्रफल कवर करता है।
भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट दिसंबर 2015 में अमृतसर, पंजाब में टाटा पावर सोलर द्वारा शुरू किया गया था। भारत 2022 तक 40 गीगावॉट की रूफटॉप फोटोवोल्टाइक्स (पीवी) की योजना बना रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष का पद  संभाला - बुल्गारिया ने

01 जनवरी 2018 को पहली बार मूल्य संवर्धित कर (वैट) लागू किया - सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में

इस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है - वेनेजुएला

इस देश ने अपनी पहली फोटोवोल्टिक सड़क का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - चीन

खेल

खेलो इंडिया स्कूल खेल के वर्ष 2018-2022 तक के प्रसारण अधिकार  दिए गए - स्टार स्पोर्ट्स को

Who has become the India’s highest-ranked player in latest International Table Tennis Federation (ITTF) rankings?  - G Sathiyan (49th Rank)

विराट कोहली की नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस स्थान पर कायम हैं - दूसरे

इस भारतीय गोल्फर ने पट्टाया में रॉयल कप जीता है - शिव कपूर

दिल्ली को हराकर पहली बार रणजी चैम्पियन बना - विदर्भ

व्यक्ति विशेष

Anwar Jalalpuri, the prominent Urdu poet has passed away. He hailed from - Uttar Pradesh

चीन में भारत के राजदूत रह चुके और डोकलाम विवाद सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय केशव गोखले को देश का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया है - विनय सहस्त्रबुद्धे

सामान्य ज्ञान

एम.एस.एम.ई. (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises - MSME) द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme- (PMEGP) का कार्यान्वयन किया जा रहा है - 2008-09 से।
यह नॉन-फॉर्म सेक्टरों में सूक्ष्म-उद्यमों (micro-enterprises) की स्थापना के माध्यम से स्व-रोज़गार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लाया गया एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम (credit-linked subsidy programme) है। राष्ट्रीय स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission - KVIC) इसकी नोडल एजेंसी है।

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना Pradhan Mantri Kisan SAMPADA Yojana - पी.एम.के.एस.वाई. एक एम्बरेला योजना है जिसमें मेगा फूड पार्क, एकीकृत कोल्ड श्रृंखला और वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य सुरक्षा और क्वालिटी एश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं को शामिल किया गया है।
इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत एग्री प्रोसेसिंग क्लस्टर के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर, पिछडे़ और अग्रेषण संबंधों का निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण तथा संरक्षण क्षमता का निर्माण/विस्तार जैसी नई योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES) is a leading research institute, which is located in -  Nainital, Uttarakhand.

आईसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) को इस वर्ष में स्थापित किया गया था - 1950

यह देश 2016 में सौर पैनलों के साथ सज्जित दुनिया का पहला फोटोवोल्टिक राजमार्ग लॉन्च करने वाला पहला देश था - फ्रांस

यह संस्थान 'गेमिंग डिसआर्डर' को मानसिक स्वास्थ्य के दायरे में शामिल करेगा - डब्ल्यूएचओ

इस संस्था के वैज्ञानिकों ने पूर्वोत्तर भारत के पूर्वतम जिलों में अदरक की दो नई प्रजातियां खोजी हैं - बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई)

इस ईमारत ने सबसे बड़े लेज़र शो के साथ गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है - बुर्ज खलीफा

An open letter to India on our relationship with technology

As we begin 2018, looking ahead at a new year with resolutions for a better life, it's time to examine and recalibrate our relationship with technology. Constantly checking emails, losing ourselves down the rabbit holes of social media, sleeping with our phones next to us or tucked in bed with us, immediately taking out our phones when there's a moment of pause in our day, answering texts or calls while we are having dinner with friends or family, being available and "on" 24/7 and having our attention controlled by something other than ourselves — all these come at a great cost. They are all signs that our relationship with technology is undermining our humanity. It's not sustainable, it's not healthy, and it's driving the pace of our lives beyond our capacity to cope, and robbing us of the time we need to recharge and reconnect with ourselves.
This has far-reaching consequences, especially for India's youth. The number of people being treated for mobile phone addiction has spiked between 75 and 100% in the last year alone, mostly among young people in the age group of 13-24. A recent study showed that 65% of Indians between 22 and 25 years old show signs of depression, while 25% of teens (13-15 years old) suffer from depression. The President has called the spread of mental health problems in India an epidemic and the Prime Minister dedicated his radio address in March 2017 to highlight this crisis and end the stigma around mental health. At the heart of this dramatic increase in stress and mental health problems is our relationship with technology, which is feeding our obsession with being always on — an obsession which has led to exhaustion and fatigue becoming the top health concern among adults in India.

But India has unique resources to meet all these challenges. Its ancient wisdom and spiritual traditions are now at the center of a global conversation about what it means to live a good life. And the truth and power of India's centuries old philosophy on life is increasingly and conclusively validated by modern science. Scientific discoveries about the connection between wellbeing and performance are enough to convince even the most skeptical, secular societies to embrace the knowledge embedded in Indian culture for centuries: the power of meditation, yoga, contemplation and compassion to change our lives and our world.

More than any other place on earth, India has the answers to the biggest question of our time: how we work and live in an age when change is exponentially faster and technology has permeated every aspect of our lives. India can take the lead in answering this question, not only for Indians but also for the rest of the world.

This embrace of ancient India must be led by the future of India through India's millennial generation — the generation most impacted by technology in the history of mankind.  We can be better stewards of our humanity at a time when artificial intelligence, machine learning and algorithms will be increasingly dominating our future. After all, it's millennials that will be implementing these solutions and designing the future.

(स्रोत- Times Of India)

Monday, 1 January 2018

1 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

विज्ञान-प्रौद्योगिकी-अंतरिक्ष:

  • बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई) के वैज्ञानिकों ने पूर्वोत्तर भारत के पूर्वतम जिलों में अदरक की दो नई प्रजातियां खोजी हैं;
    हेडीकियम चिंगमीअनम : यह नागालैंड में टयूएनसांग जिले में पाया गया था। यह एक एपिफिटिक पौधा है जोकि लम्बे पेड़ों के तनों पर उगता है।
    कौलोकेंफेरीया दीनाबंधुएंसिस : यह मणिपुर में उखुरुल के शिरुई पहाड़ियों में पाया गया था।
  • वैज्ञानिकों ने मेवा सिंह नाइट फ्रॉग (Mewa Singh’s Night frog) की खोज की है, जो पश्चिमी घाट में कोझिकोड के मालाबार वन्यजीव अभयारण्य की स्थानिक प्रजाति से संबंधित है।
  • भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) कार्यक्रम -  इस पहल का उद्देश्य एक बहु-स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली को विकसित और तैनात करना है। बीएमडी सिस्टम में दो इंटरसेप्टर मिसाइलें शामिल हैं।   (1) पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) - यह वायुमंडल के बाहर (Exo-Atmospheric) अथवा पृथ्वी से 50-150 किलोमीटर की ऊंचाई के लिये इंटरसेप्टर मिसाइल है। यह मौजूदा पृथ्वी वायु रक्षा (Pruthvi Air Defence-PAD) प्रणाली (प्रद्युम्न) का स्थान लेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 80 किलोमीटर है।  (2) एडवांस्ड एरिया डिफेंस - यह वायुमंडल के भीतर (Endo- Atmospheric) अथवा पृथ्वी से 20-40 किलोमीटर की ऊँचाई के लिये इंटरसेप्टर मिसाइल है। इसे ‘अश्विन’ नाम दिया गया है।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अनुसार इस प्रणाली को 2022 तक पूर्ण रूप से तैनात कर दिया जाएगा। बीएमडी प्रणाली के पहले चरण की 2,000 किलोमीटर की परास को दूसरे चरण में 5000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। भारत के अलावा ऐसी रक्षा प्रणाली अमेरिका, रूस, चीन और इजराइल के पास भी है।
  • इंटरसेप्टर मिसाइल क्या है?               इंटरसेप्टर मिसाइल एक एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे दुश्मन देश की इंटरमीडिएट रेंज तथा अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental Ballistic Missiles-ICBM) जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • बैलिस्टिक मिसाइल क्या है?             बैलिस्टिक मिसाइल हवा में एक अर्द्धचंद्राकार पथ (Ballistic Trajectory) का अनुसरण करती है और रॉकेट के साथ इनका संपर्क खत्म होने पर इनमें लगा हुआ बम गुरुत्व के प्रभाव से ज़मीन पर गिरता है। इसलिये एक बार प्रक्षेपित करने के बाद इनके लक्ष्य पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग परमाणु, रासायनिक, जैविक या पारंपरिक हथियारों की बैलिस्टिक पथ पर डिलीवरी के लिये किया जाता है।
  • बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज़ मिसाइल से अलग कैसे है?                                        (1) बैलिस्टिक मिसाइलें छोड़े जाने के बाद हवा में एक अर्द्धचंद्राकर पथ का अनुसरण करती हैं और रॉकेट से उनका संपर्क खत्म होने के बाद उनमें लगा हुआ बम गुरुत्व के प्रभाव से लक्ष्य पर गिरता है, जबकि क्रूज़ मिसाइलें पृथ्वी की सतह के समांनांतर चलती हैं।  (2) बैलिस्टिक मिसाइलों का आकार क्रूज़ मिसाइलों से काफी अधिक होता है। एक बार प्रक्षेपित होने के बाद इन्हें आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है।     (3) बैलिस्टिक मिसाइलें अपना ईंधन और प्रयुक्त होने वाली ऑक्सीजन साथ लेकर चलती हैं, जबकि क्रूज़ मिसाइलें अपना ईंधन तो साथ लेकर चलती हैं, किंतु ऑक्सीजन को वायुमंडल से ग्रहण करती हैं।  (4) बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल सामान्यत: परमाणु बमों के लिये ही होता है, लेकिन इनका इस्तेमाल पारंपरिक हथियारों के साथ भी हो सकता है। जबकि, क्रूज़ मिसाइल पारंपरिक और परमाणु बम दोनों के लिये ही कारगर मानी जाती हैं, लेकिन अपने छोटे आकार और कम लागत के कारण उनका प्रयोग पारंपरिक हथियारों के लिये ज़्यादा होता है। 
  • भारत द्वारा रूस के सहयोग से निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल क्रूज़ मिसाइल का उदाहरण है, जबकि भारत की पृथ्वी-I और II, अग्नि-I और II तथा धनुष मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल का उदाहरण है।
  • फ्रांस 2016 में सौर पैनलों के साथ सज्जित दुनिया का पहला फोटोवोल्टिक राजमार्ग लॉन्च करने वाला पहला देश था। 
    फ्रांस के बाद, एक फोटोवोल्टिक हाइवे बनाने वाला चीन दूसरा देश बन गया है। चीन ने हाल ही में सौर पैनलों से युक्त एक सड़क का परीक्षण किया है जिसमें बिजली के वाहनों के लिए निर्मित वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ड्रोन के लिए सेंसर लगे हुए हैं। 
  • इस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा मानव जीनोम रिसर्च प्रोजेक्ट लॉन्च किया है - चीन
  • वर्ष 2018 में अमेरिकी अंतिक्ष एजेंसी नासा के मिशन;                                 पार्कर सोलर प्रोब- सूर्य के बाहरी आवरण की जानकारी इकट्ठा करने के लिए नासा पार्कर सोलर प्रोब अभियान शुरू किया जाएगा। 'पार्कर सोलर प्रोब' का नाम दिग्गज खगोल  भौतिकीविद यूजीन पार्कर के सम्मान में रखा गया है। उन्होंने करीब 60 साल पहले सौर  पवन की मौजूदगी की भविष्यवाणी की थी। 

'पार्कर सोलर प्रोब' मिशन के तहत प्रक्षेपित किया जाने वाला यान सात साल में सात बार सूर्य के कक्ष के निकट जाकर उसकी जांच करेगा। सूर्य के निकट पहुंचने के लिए शुक्र ग्रह के गुरुत्वाकर्षण बल का प्रयोग किया जाएगा। अंतरिक्ष यान सूर्य के वातावरण की सीमा के 62 लाख किलोमीटर नजदीक तक जाएगा। इससे पहले कोई भी मिशन सूर्य के इतना नजदीक नहीं पहुंच सका है।

'पार्कर सोलर प्रोब' ऐसे क्षेत्र में पहुंचकर सूर्य के वातावरण की जांच करेगा जहां रेडिएशन और गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव होता है। खगोलविद इस मिशन की सहायता से यह जानने की कोशिश करेंगे सूर्य के बाहरी आवरण यानी कोरोना से किस तरह ऊर्जा और ताप का प्रवाह होता है। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि सूर्य से निकलने वाली हवा और ऊर्जा के कणों की गति कैसे बढ़ती है।

नासा अगले साल मंगल ग्रह पर भी अपनी उपस्थिति को बढ़ाएगा। नासा पृथ्वी पर मौजूद बर्फ की चादर, समुद्री सतह और भू-जल के आंकड़े इकट्ठा करने के लिए नासा आइसीईएट-2 और जीआरएसीई नामक दो नई पीढ़ी के मिशन को लॉन्च करने का तैयारी में भी है।

यूएस स्पेस एजेंसी का पहला एस्टरॉयड सैम्पल रिटर्न मिशन, ओएसआईआरआईएस-आरईएक्स, अगस्त 2018 में पृथ्वी के समीप स्थित क्षुद्रग्रह बेन्नू पर पहुंचेगा और 2023 में अध्ययन के लिए एक सैम्पल प्रदान करेगा। 

जून 2018 से पहले ही लांच किया जाने वाला ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट  सर्वे सैटेलाइट (टीईएसएस) 200,000 चमकदार, निकटवर्ती तारों की निगरानी के द्वारा हमारे सौर मंडल के बाहर ग्रहों की खोज करेगा।

राष्ट्रीय

  • नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) का पहला ड्राफ्ट 01 जनवरी 2018 को जारी कर दिया गया है। इसमें असम के 3.29 करोड़ लोगों में से 1.9 करोड़ लोगों को जगह दी गई है, जिन्हें कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है।बाकी नामों को लेकर विभिन्न स्तरों पर वेरिफिकेशन की जा रही है। यह जानकारी रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया शैलेष ने दी। आवेदन की प्रक्रिया मई 2015 में शुरू हुई थी, जिसमें पूरे असम के 68.27 लाख परिवारों से 6.5 करोड़ दस्तावेज आए थे।
  • भारत सरकार द्वारा ‘कृषि समुद्री उत्‍पाद प्रसंस्‍करण एवं कृषि प्रसंस्‍करण क्‍लस्‍टर विकास योजना’ का पुन: नामकरण कर प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तौर पर पेश किया गया।                                  योजना का उद्देश्‍य - प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का उद्देश्‍य कृषि न्‍यूनता पूर्ण करना, प्रसंस्‍करण का आधुनिकीकरण करना और कृषि के दौरान संसाधनों के होने वाले अनावश्यक नुकसान को कम करना है।  
  • उझ नदी परियोजना-  जम्मू-कश्मीर में रावी  नदी की सहायक उझ नदी पर।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि एक ऐसे व्यक्ति की पहचान जीवन के किसी भी स्तर पर उजागर नहीं की जानी चाहिए जब नाबालिग रहने के समय उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।अदालत ने कहा कि किशोर की पहचान उजागर किये जाने से किशोर न्याय कानून का उद्देश्य निष्फल होता है। 
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सब्जी उत्पादकों के लिए यह योजना शुरू की है - भावांतर भरपायी योजना
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने पद्मावती फिल्म का नाम यह करने समेत 5 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं - पद्मावत
  • इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस (आइएचसी) के 78वें सत्र का आयोजन इस शहर में हो रहा है - कोलकाता 
  • Largest rooftop solar plant in India -  India’s largest rooftop solar plant was commissioned in December 2015 by Tata Power Solar in Amritsar, Punjab. It is 12 MWp solar rooftop project. 
  • GAIL India Ltd has commissioned India’s second largest rooftop solar power plant in Uttar Pradesh. It is 5.76 MWp (Mega Watt peak) solar plant installed at GAIL’s petrochemical complex at Pata in UP. 
  • India is planning to have 40 GW of rooftop photovoltaics (PV) by 2022.
  • Arunachal Pradesh was officially declared Open Defecation Free (ODF) state. It is second State from Northeast, after Sikkim and overall fifth state after Himachal Pradesh, Kerala and Haryana to be declared ODF state.
  • Pradhan Mantri Urja Ganga - The ambitious 2,655 km long Jagdishpur-Haldia & Bokaro-Dhamra Natural Gas Pipeline (JHBDPL) project also known as ‘Pradhan Mantri Urja Ganga’ project originates at Jagdishpur (Uttar Pradesh). The main trunk of pipeline ends to Haldia (West Bengal) and Dhamra (Odisha). The pipeline passes through Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, West Bengal and Odisha. 7 big east India cities viz. Varanasi, Jamshedpur, Patna, Ranchi, Kolkata, Bhubaneswar, Cuttack – will be the major beneficiary of this project. 
  • Uttar Pradesh will be the theme state for the 32nd Surajkund International Crafts fair, which is scheduled to be held from the first week of February at Faridabad in Haryana. 

अंतर्राष्ट्रीय

  • The mini-ministerial meeting of WTO members from both rich and developing nations is proposed to be hosted by India in February 2018 to revitalize the multi-lateral trade body. 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 'गेमिंग डिसआर्डर' को मानसिक स्वास्थ्य स्थिति की श्रेणी में रख सकता है। न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार डब्ल्यूएचओ गेमिंग डिसऑर्डर को रोगों के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण (ICD) में शामिल करने के बारे में सोच रहा है।आईसीडी एक नैदानिक नियमावली है जिसे डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
  • दुबई में विश्व की सबसे ऊंची ईमारत            बुर्ज खलीफा ने सबसे बड़े लेज़र शो 'लाइट अप 2018' के साथ गिनीज बुक ऑफ़   वर्ल्ड  रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। 
  • इस देश ने दुर्घटना कम करने और पर्वतारोहण को सुरक्षित बनाने के लिए माउंट एवरेस्ट समेत सभी चोटियों पर एकल पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है - नेपाल
  • इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में सौमलेयो बौबेये मैगा को नियुक्त किया गया - माली 
  • Saudi Arabia and United Arab Emirates (UAE) became first countries of Gulf Cooperation Council (GCC) to introduce Value Added Tax (VAT).
व्यक्ति विशेष
  • भारतीय मूल की इस वैज्ञानिक को महारानी एलिजाबेथ द्वारा 'डेमहुड' के साथ सम्मानित किया गया - प्रतिभा गई
  • राष्ट्रपति ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में विनय सहस्त्रबुद्धे को नियुक्त किया है।आईसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) को 1950 में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने स्थापित किया था। वह आईसीसीआर के पहले अध्यक्ष भी थे।

खेल

  • भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में पदक जीता है - कांस्य पदक
  • राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में नामित हुईं हैं - साक्षी मलिक
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुये हैं

  • भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पट्टाया में रॉयल कप ट्राफी जीत ली है। इस प्रकार उन्होंने साल का अंत तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतकर किया। 

  • Vidarbha wins 2017 Ranji Trophy tournament after defeating Delhi.

विविध

  • ब्रिटेन की रानी के द्वारा एक व्यक्ति को उसके किसी भी गतिविधि में आमतौर पर एक राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख, दीर्घकालिक योगदान के लिए दिया जाने वाला सम्मान - डेमहुड सम्मान
  • भारत का दिवालियापन कानून जोकि दीवाला और दिवालियापन के लिए एकल कानून बनाकर मौजूदा ढांचे को मजबूत करने का प्रयास करता है, पहली बार वर्ष में लोकसभा में पेश किया गया था - 2015
  • Chamera Dam, near Dalhousie in Himachal Pradesh impounds the River Ravi (रावी)

क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी

वर्तमान समय में क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में देश का पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग ऐप लॉन्च हो गया है। मोबाइल आधारित ऐप्लिकेशन प्लूटो एक्सचेंज 28 दिसंबर 2017 को लॉन्च हुआ। अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी (वर्चुअल करंसी) का लेन-देन ऐप के जरिए किया जा सकता है।

प्लूटो एक्सचेंज की स्थापना भरत वर्मा द्वारा 2017 में की गई। प्लूटो एक्सचेंज एक एप सक्षम क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्रदाता कंपनी है जिसका मुख्यालय दुबई में है तथा आईटी विभाग दिल्ली में है।

बिटकाइन क्या है?

बिटकाइन एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है। यह पहली विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है जिसका अर्थ है की यह किसी केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं संचालित होती। कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु इसे निर्मित किया गया है। इसका विकास सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने किया है। सातोशी का यह छद्म नाम है।

सामूहिक संगणक जाल पर पारस्परिक भुगतान हेतु कूट-लेखन द्वारा सुरक्षित यह एक नवीन मुद्रा है। अंकीय प्रणाली से बनाई गई यह मुद्रा अंकीय पर्स में ही रखी जाती है। इसकी शुरुआत 03 जनवरी 2009 को हुई थी। यह विश्व का प्रथम पूर्णतया खुला भुगतान तंत्र है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि कोई इसकी नकल नहीं कर सकता है। इनको किसी भी देश में पेमेंट के विकल्प के तौर पर खर्च किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि अगर आपका कंप्यूटर हैक हो गया तो ये रिकवर नहीं होगी। इनके चोरी होने पर आप कहीं शिकायत नहीं कर सकते हैं।

बिटकॉइन का न्यूयॉर्क में मूल्य साल 2016 में करीब 1,600 फीसदी बढ़ा है और वर्तमान में इसका मूल्य लगभग 15,000 डॉलर है। भारत में, एक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख रुपये है और लोग इसे खरीदने में 3,000 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का निवेश कर रहे हैं।

अन्य क्रिप्टोकरेंसियां:

बिटकॉइन के अलावा लाइट कॉयन, नेम कॉयन, रिपल, इथेरम, एनईएम, इथेरम क्लासिक, डेश, मोनेरो, जेड कैश और पीपी कॉयन जैसी 1000 क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं।

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर निवेशकों को चेतावनी:

वित्त मंत्रालय ने निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है कि क्रिप्टोकरेंसी की कोई कानूनी मान्यता नहीं है और इस तरह की मुद्रा की कोई सुरक्षा नहीं है।

बिटकॉइन समेत हाल के दिनों में वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) के मूल्य में तेजी से वृद्धि हुई है। यह स्थिति वैश्विक स्तर के साथ-साथ भारत में भी बनी हुई है। इस तरह की मुद्रा का कोई वास्तविक मूल्य नहीं है और ना ही इसके पीछे कोई संपत्ति है। बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत पूरी तरह अटकलों पर आधारित परिणाम है और इसलिए इसकी कीमतों में इतना उतार-चढ़ाव है। बयान के मुताबिक इस तरह के निवेश में वैसा ही उच्च स्तर का जोखिम है, जैसा कि पोंजी योजनाओं में होता है। इससे निवेशकों को अचानक से भारी नुकसान हो सकता है, विशेषकर खुदरा ग्राहकों को जिनकी मेहनत की गाड़ी कमाई को झटका लग सकता है।
मंत्रालय ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी धारकों, उपयोक्ताओं और कारोबारियों को पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तीन बार इसके खतरों के प्रति आगाह किया जा चुका है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी सूचित किया है कि इस तरह की मुद्रा के सौदों या संबंधित योजनाओं को चलाने के लिए उसने किसी को लाइसेंस या प्रमाणन नहीं दिया है।

रिज़र्व बैंक की चेतावनी:

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 24 दिसम्बर 2013 को बिटकॉइन जैसी वर्चुअल मुद्राओं के सम्बन्ध में एक प्रेस प्रकाशनी जारी की गयी थी। इसमें कहा गया था कि इन मुद्राओं के लेन-देन को कोई अधिकारिक अनुमति नहीं दी गयी है और इसका लेन-देन करने में कईं स्तर पर जोखिम है। 1 फरवरी 2017 और 5 दिसम्बर 2017 को रिजर्व बैंक ने पुन: इसके बारे में सावधानी जारी की थी।

उर्जा की खपत:

बिटकॉइन की माइनिंग में उपयोग होने वाली बिजली के कारण भी इसकी आलोचना की गयी है। एक बिटकॉइन के संचालन सौदे में अनुमानित 300 kwh बिजली लगती है जो 36000 केतलियों में पानी गर्म करने में लगनी वाली उर्जा के बराबर है।

SC rulings settled national debates in 2017, but it weakened internally

HIGHLIGHTS
~ The SC shed its traditional nervousness in dealing with issues having religious overtones.
~ It turned into a window of hope for distressed women with more than 20 week pregnancies.
~ Many constitution benches were set up to deal with pending issues - from validity of Aadhaar which halfway through gave birth to the path-breaking right to privacy as a fundamental right, to tricky issues like misbehaviour of a sitting high court judge.

Attitude, approach and rectitude of a Chief Justice of India bring in marked changes in the core character of the Supreme Court. In the year gone by, the SC saw three CJIs. But Justice J S Khehar, followed by Justice Dipak Misra, set the ball rolling by taking up for adjudication constitutional issues that were brushed under the carpet for years.

This made the SC appear truly a constitutional court, a role assigned by the Constitution and envisaged by the framers of the Constitution. The SC, sitting at the top of the three-tier judiciary, had for the last two decades got mired in too many PILs, giving fodder to politicians to slam the judiciary for encroaching into the executive's domain.

In the 2017 balance sheet, the SC had many positives. To overcome an eight-judge bench decision negating the fundamental nature of right to privacy more than 50 years ago, a nine-judge bench took up the important issue for scrutiny keeping in mind citizens' vulnerability to present day gadget-encouraged intruding tendencies.

"Right to privacy is an integral part of right to life and personal liberty guaranteed in Article 21 of the Constitution," the nine-judge bench ruled unanimously while comprehensively rejecting the NDA government's stand against privacy being conferred the status of fundamental right.

The SC shed its traditional nervousness in dealing with issues having religious overtones to set up a multi-faith five-judge bench to examine petitions by Muslim women challenging the legality of triple talaq, a tool used by Muslim men to divorce wives instantaneously.
The bench ruled that triple talaq was arbitrary and violated right to equality guaranteed under Article 14 because it gave Muslim men unilateral right to terminate marriage without any rapprochement. It was a decisive step towards gender equality, which for centuries was strangulated in the name of religion. The SC ruled that triple talaq was not sanctioned by the Quran and hence not part of Islamic religious practices.

Following the footsteps of the Bombay High Court which threw open the Shani Shingnapur temple to women, the SC helped women gain entry into the sanctum sanctorum of the famous Haji Ali dargah in Mumbai. The SC's nudge made the Valsad Zoroastrian panchayat permit two Parsi women, forbidden from entering the Tower of Silence because they married outside the community, to enter the premises to perform the last rites of parents.

A bench of top seven SC judges, including the CJI, was constituted to deal with open defiance and derogatory comments of sitting Calcutta HC judge Justice C S Karnan. Putting a premium on judicial discipline, decorum and dignity, the bench sentenced Justice Karnan to six-month imprisonment holding him guilty of contempt. For the first time in the SC's 67-year history, a sitting judge was jailed. Though embarrassing, it sent a loud message to everyone, both within and outside judiciary, about non-negotiability of rule of law and judicial dignity.

If decisions on right to privacy, triple talaq and Justice Karnan settled raging national debates, the SC's upholding of a trial court decision to convict and sentence V K Sasikala in a DA case had a tectonic effect on Tamil Nadu politics. Tremors of the verdict continue to smudge the state's political canvas.

Concerned by alarming levels of pollution, the SC on Diwali-eve banned sale of crackers in Delhi and the National Capital Region. But the decision was hardly a deterrent as pollution refuses to go away.
The Medical Termination of Pregnancy (MTP) Act permitted a woman to terminate a problematic pregnancy or diseased foetus only up to 20 weeks. When the SC on humanitarian considerations allowed a minor to terminate her over 20-week pregnancy, there was a deluge of similar applications.
The SC turned into a window of hope for distressed women with more than 20 week pregnancies to get medical boards' opinions for safe termination. A pertinent questioned emerged from this exercise - should Parliament amend the law to allow termination of over 20-week pregnancies in exceptional situations?

One cannot end the narrative for the year in the SC without mentioning the medical admission scam that saw a retired HC judge arrested and indicated possible involvement of a sitting Allahabad HC judge. The scam threatened to singe the SC itself with spirited advocates insinuating against the incumbent CJI. Rules were thrown to the winds when advocates decided to pursue PILs on the issue before a particular bench, which obliged.

The crisis made CJI Misra hurriedly constitute a five-judge bench which ruled that the CJI was the master of the roster and no other judge could decide when and who would hear a petition. The course correction brought a diminishing trust quotient within the SC into the open.
On the administrative side, the CJI instituted an inquiry into complaints against the Allahabad HC judge who had permitted a private medical college, despite complete a ban by the SC, to admit students for the 2017-18 academic year.

#Challenges
Alarming level of vacancies in HC judges has remained stagnant at 40% of sanctioned strength. Nine HCs are without chief justices. The SC has six vacancies.

2018 has to be the year of appointments. The CJI-headed collegium must attempt to fill SC vacancies, followed by appointment of CJs to HCs.

Two years have passed since a Constitution bench ordered framing of memorandum of procedure for appointment of judges. Sadly, the law minister and the collegium have not been able to sort out contentious issues. It is time for wise heads, in the government and the judiciary, to resolve this lingering disagreement, which is impacting speedy justice.

(स्रोत - Times Of India )

Sunday, 31 December 2017

वर्ष 2017 में भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियाँ

वर्ष 2017 में भारतीय विज्ञान एक नए शिखर पर पहुंचा। हमारे वैज्ञानिकों और रिसर्चरों ने विभिन्न् क्षेत्रों में ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की जो सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में सराही गईं। ये ऐसी उपलब्धियां हैं जिन पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। 2017 में शानदार उपलब्धियों की शुरुआत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फरवरी में एक ही रॉकेट से 104 उपग्रह छोड़कर की थी। यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड है, जिसने दुनिया के समक्ष अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती काबिलियत का सिक्का जमाया। जून में इसरो ने अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसलवी मार्क3 का सफल प्रक्षेपण किया। इस 640 टन वजनी रॉकेट से जीसेट-19 नामक दूरसंचार उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया। इस रॉकेट का उपयोग भविष्य में भारतीयों को अंतरिक्ष में पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। उसी महीने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा ने तमिलनाडु के छात्रों द्वारा निर्मित 64 ग्राम के उपग्रह, कलामसेट को अंतरिक्ष में पहुंचाया। इस साल का समापन शानदार ढंग से करते हुए भारत ने 28 दिसंबर को शत्रु की मिसाइल को मिसाइल से नष्ट करने की क्षमता का सफल प्रदर्शन किया। भारत इस ‘स्टार्स वार्स जैसी टेक्नोलॉजी में दक्षता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। यह स्वदेश में विकसित ‘एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का साल में तीसरा परीक्षण था। पिछले दिनों भारत ने स्वदेश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक आकाश मिसाइल के भी सफल परीक्षण किए।

पुणे स्थित इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईयूसीएए) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) के खगोल-विज्ञानियों ने जुलाई में आकाशगंगाओं के एक महाकुंज अथवा सुपरक्लस्टर की खोज की घोषणा की। इस सुपरक्लस्टर का नाम उन्होंने ‘सरस्वती' रखा। आकाशगंगाओं के एक झुंड या क्लस्टर में 1000 से लेकर 10000 आकाशगंगाएं हो सकती हैं, लेकिन एक एक सुपरक्लस्टर में 40 से 43 क्लस्टर हो सकते हैं। भारतीय रिसर्चरों ने बताया कि ‘सरस्वती सुपरक्लस्टर पृथ्वी से चार अरब प्रकाश वर्ष दूर है। चार अरब वर्ष पुराने सुपरक्लस्टर का अध्ययन करके वैज्ञानिक उस अतीत को देख सकते हैं, जब हमारा ब्रह्मांड काफी युवा था।

गुरुत्व तरंगों की खोज में भी भारतीय वैज्ञानिकों ने बहुत बड़ा योगदान किया है। इन तरंगों को ग्रेविटेशनल वेव्स भी कहा जाता है। पहली गुरुत्व तरंगों की खोज के बारे में प्रस्तुत रिसर्च पेपर के सह-लेखन में 37 भारतीय वैज्ञानिक शामिल थे। ध्यान रहे कि इस खोज में शामिल प्रमुख रिसर्चरों को 2017 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतीय रिसर्चरों का नेतृत्व आईयूसीएए के संजीव धुरंधर ने किया था, जो 30 वर्षों से इस विषय पर काम कर रहे हैं। करीब एक अरब वर्ष पहले अंतरिक्ष में दो ब्लैक होल आपस में टकराकर एक दूसरे में विलीन हो गए थे। इस प्रक्रिया में उत्पन्न् कंपन से गुरुत्व तरंगें निकलीं, जो अंतरिक्ष में भ्रमण करते हुए पृथ्वी पर पहुंचीं और सितंबर 2016 में वैज्ञानिकों ने पहली बार इन तरंगों की ‘चहक’ सुनी। इन तरंगों के अस्तित्व के बारे में पिछली एक सदी से अटकलें लगाई जा रही थीं। इनके अस्तित्व के बारे में सर्वप्रथम सैद्धांतिक परिकल्पना अल्बर्ट आइंस्टीन ने की थी। गुरुत्व तरंगों की खोज ब्रह्मांडीय भौतिकी और खगोल विज्ञान के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वैसे गुरुत्व तरंगों पर अनुसंधान से भारत का संबंध बहुत पुराना है। पुणे में 1988 में आईयूसीएए की स्थापना के बाद उसके प्रथम अध्यक्ष प्रो. जयंत नार्लीकर और उनके सहयोगी धुरंधर ने भारत में गुरुत्व तरंगों पर अनुसंधान के लिए फंडिंग का प्रस्ताव रखा था, लेकिन वे अधिकारियों को इसके लिए राजी नहीं कर सके थे।

इस वर्ष भारतीय वैज्ञानिकों ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने देश में पहली बार गर्भाशय का प्रत्यारोपण किया। उन्होंने एक महिला के गर्भाशय को उसकी 21 वर्षीया पुत्री में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया, जो बच्चे को जन्म देने में असमर्थ थी। गत सितंबर में कोच्चि स्थित अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों ने एक 19 वर्षीय छात्रा श्रेया सिद्दनागौड़ा के दो हाथों का प्रत्यारोपण किया। इस तरह का ऑपरेशन एशिया में पहली बार हुआ। श्रेया ने पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। अंगदाता एक 20 वर्षीय छात्र था, जिसे ब्रेनडेड घोषित किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार अभी तक इस किस्म के सिर्फ नौ प्रत्यारोपण हुए हैं। पुणे की एक कंपनी ने 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर एक एक ऐसा उपकरण पेश किया, जो बिजली उपलब्ध न होने की स्थिति में भी कार्डियक अरेस्ट के मरीजों की जान बचा सकता है। डीफाइब्रिलेटर नामक इस उपकरण को हाथ से घुमाकर 12 सेकंड में चार्ज किया जा सकता है। आयातित इलेक्ट्रिक डीफाइब्रिलेटर की तुलना में इसकी लागत एक-चौथाई है। कंपनी को यह उपकरण विकसित करने में चार वर्ष लगे।

इसी तरह आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिकों ने दक्षिण कोरिया की पोहांग यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों के साथ मिलकर प्याज के छिलके से एक ऐसा सस्ता उपकरण बनाया है जो शरीर की हलचल से स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न् कर सकता है। इससे पेसमेकर, स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली ‘स्मार्ट गोलियों और शरीर पर धारण योग्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऊर्जा मिल सकती है। रिसर्चरों का कहना है कि यह उपकरण प्याज के छिलके के उपयुक्त पीजोइलेक्ट्रिक गुणों का प्रयोग करता है। यह जैविक दृष्टि से स्वयं क्षरित हो जाता है और पर्यावरण के लिए अनुकूल है। पीजोइलेक्ट्रिक पदार्थ में रोजमर्रा की यांत्रिक हलचल की ऊर्जा को बिजली में बदलने की क्षमता होती है। आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर भानु भूषण खटुआ का कहना है कि इस नायाब और किफायती उपकरण से आम आदमी भी किसी भी परिस्थिति में बिजली उत्पन्न् कर सकता है। तेजी से बढ़ रही आबादी, औद्योगीकरण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों के अंधाधुंध उपयोग से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। रिसर्चरों का कहना है कि जीवाश्म-आधारित ईंधनों पर बढ़ते हुए बोझ और प्राकृतिक संसाधनों में गिरावट को देखते हुए स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए वैकल्पिक टेक्नोलॉजी विकसित करना बहुत जरूरी हो गया है।

Achievements of Ministry of Defence during the Year 2017;


Enhancing safety and security of the country, providing humanitarian assistance and disaster relief during natural and man-made disasters, modernisation of the Armed Forces and supporting indigenisation and manufacturing of defence equipment through the ‘Make-in-India’ initiative have been the main features of the Ministry of Defence during 2017. Prime Minister Shri Narendra Modi dedicated the naval submarine INS Kalvari to the nation in December describing it as a prime example of ‘Make-in-India’.

Brahmos, the World’s fastest supersonic cruise missile created history in November 2017 when it was successfully flight-tested first time from the Indian Air Force’s frontline fighter aircraft Sukhoi-30MKI.

The surface-to-air missile Akash was successfully launched. The first ever tri-services exercise INDIRA between India and Russia was conducted in October, 2017. 

The Ministry launched special campaign to celebrate Armed Forces Flag Dayto honour the martyrs and the men in uniform. The week long campaign was a special initiative of the Raksha Mantri Smt. Nirmala Sitharaman to ensure full support to the welfare of the ex-servicemen and their families, a priority she enunciated immediately after taking over the charge of the Ministry.

Another flagship event of the year was the first ever Indian circumnavigation of the globe by all-women crew on Indian Navy sailing vessel INSV Tarini. The Tarini was flagged off on 10th September 2017 and is expected to return to Goa in April 2018. The expedition titled ‘Navika Sagar Parikarma’ is in consensus with the national policy to give women power to attain their full potential.

The search and rescue operation ‘Op Sahayam’ continues to bring succour to the fishing community and seafarers affected by the Ockhi cyclone.

INDIAN ARMY

  • Internal Security Situation in J&K. The security situation in J&K despite a lot of challenges has been brought under control. Relentless operations by the Army both, along the Line of Control (LC) and in the hinterland have thwarted the designs of giving a fillip to the proxy war being waged against India. Army along with CAPF and JKP continues to put in pressure to bring back normalcy to the Kashmir Valley.
  • Internal Security Situation in NE. Intelligence based operations have been launched along Indo-Myanmar border to maintain peace in the region and to effectively neutralise the terrorists. Indian Army has continued the people friendly operations to help the locals.
  • Situation along LAC. Army is poised all along the LAC and status quo is being ensured.

TRAINING EVENTS & MILITARY EXERCISES

  • Indo – Oman Joint Military Exercise. Second edition of ‘AL NAGAH’, the joint exercise between the Indian and Oman Armies was held at Bakloh, Himachal Pradesh from 06 – 19 March 17. 
  • Indo – Nepal Joint Military Exercise. ‘SURYA KIRAN – XI’ was held from 07–20 March 17 at Pithoragarh. An infantry battalion of Indian Army and Durga Bahsh Battalion of Nepalese Army participated.
  • Indo – Mongolian Joint Military Exercise. Twelfth edition of Indo – Mongolian Joint Military Exercise ‘NOMADIC ELEPHANT’ was held at Vairengte from 05 – 18 April 2017.Mongolian Army was represented by soldiers of the elite Special Forces Task Battalion while Indian Army was represented by a contingent of the Jammu & Kashmir Rifles.
  • Indo – US Joint Military Exercise. As part of the ongoing Indo-US defence cooperation, a joint military training, Exercise ‘YUDH ABHYAS – 2017’ was conducted at Joint Base Lewis, McChord, Washington, USA from 14 – 27 September 17. 
  • Indo – Sri Lanka Joint Military Exercise. The fifth Indo-Sri Lanka Joint Training Exercise ‘MITRA SHAKTI 2017’ was conducted at Aundh Military Station, Pune from 13- 26 October 2017.
  • Indo – Russia Joint Tri Service Exercise. First ever tri service exercise ‘INDRA’ between India & Russia was conducted in Vladivostok, Russia from 19 – 29 October 2017.
  • Indo – Kazakhstan Joint Military Exercise. A fourteen day joint training exercise ‘PRABAL DOSTYK – 2017’ between the Indian Army and the Kazakhstan Army was conducted at Bakloh, Himachal Pradesh from 02 – 15 November 17.
  • Indo-Bangladesh Joint Military Exercise. Indo-Bangladesh Exercise ‘SAMPRITI’ was conducted at CIJW School, Vairengte from 06-18 November 2017. 
  • Indo – UK Joint Military Exercise.  Indo – UK Exercise ‘AJEYA WARRIOR’ was conducted at Mahajan Field Firing Rangesin Bikaner, Rajasthan from 01 – 14 December 2017.
  • Exercise ‘Pralay Sahayam’. The exercise was conceptualised as (HADR) exercise based on an urban flooding scenario in the twin cities of Hyderabad & Secunderabad. 
  • OTA Chennai Trains Afghan Lady Officers. As part of first military training being imparted by Indian Army to women officers from abroad, women officers of Afghan Army and Airforce were trained on basic military aspects including physical, weapon training, tactics, communication skills and leadership at OTA, Chennai from 04 – 24 December 2017.

HUMANITARIAN ASSISTANCE AND DISASTER RELIEF

  • Rajasthan & Gujarat Floods (July 17). Army columns were deployed for rescue and relief operations during flash flood in Barmer, Pali and Jalore districts of Rajasthan.Army columns were also deployed for rescue and relief operations during flash flood in North Gujarat. 
  • Bihar & UP Floods (Aug 17). Army columns were deployed for rescue and relief operations in the devastated flood affected areas of Bihar’s Madhubani, Sitamarhi, Gopalganj and Muzzafarpur districts. 
  • Flag March, Sirsa. 18 Army columns were deployed for maintaining law & order during August 17.

SPORTS & ADVENTURE

  • Gold Medal at the ISSF World Cup 2017.  Subedar Jitu Rai along with Heena Sidhu brought laurels to the Nation by winning Gold Medal in the mixed team 10 meter Air Pistol event at the ISSF World Cup 2017.
  • Race Around Austria (RAA). Lieutenant Colonel Bharat Kumar made the country and Indian Army proud by becoming the first Indian to finish the Race Around Austria (RAA), the toughest endurance cycling race in Europe in the month of August 2017.
Army’s Super – 40 Initiative (J&K). Army’s Super – 40initiative for coaching the J&K youth for Engineering Entrance Exams.

INDIAN NAVY

INSailing Vessel (INSV) Mhadei.  INSV Mhadei, with all women crew (06 officers), departed Goa on 02 Nov 16 and arrived Cape Town on 23 Dec 16. Thereafter, the vessel participated in Cape to Rio Race 2017, with 06 officers onboard (including 02 lady officers).

Navika Sagar Parikarma. Six naval women officers are undertaking Navika Sagar Parikrama on an Indian-built 56 feet long Sailing Vessel, INSV Tarini. 

Major Exercises

  • Ex Taiyaar-17.  Ex Taiyaar 17 was conducted in Jan 17. The exercise is an annual feature which allows the Naval Commands to fully prepare and exercise transition from a state of peace to one of hostilities and address any shortcomings that may be encountered. Various facets that were exercised included Op logistics, action stripping, Mine & War watching organisation, deployments by Fast Intercepter Crafts (FICs), acceleration of Refit etc.
  • TROPEX-17.  A Theatre Level Operational Exercise – TROPEX 17, was conducted on the Western Seaboard in Jan-Feb 17. Extensive participation of Army, Air force and the Coast Guard, including Marine Commandos (MARCOS) and Para Special Force (SF) was the highlight of this year’s exercise.
  • Joint Amphibious Workup.  Joint amphibious workup by IN and Indian Army was conducted from 19 – 31 Mar 17 off Karwar.IN ships Jalashwa and Gharial along with over 1000 personnel of 91 Infantry Brigade of Army participated in the exercise.
  • Exercise PARIKSHAN.  Western Naval Command conducted operational level Table Top Tri-Service wargame titled ‘Exercise PARIKSHAN’ from 07-09 Aug 17. Representatives from Naval Headquarters, and operational commands of the Army and Air Force in the region also participated in the wargame.
  • DANX – 17.   The Joint Services Exercise ‘Defence of Andaman and Nicobar Exercise’ (DANX-17) was conducted in Andaman & Nicobar Command from 20-25 Nov 17. IN/ICG Ships, IN/IAF/ICG aircraft and Army troops from ANC and other Commands of IN, IA & IAF participated in the exercise. The successful conduct of the exercise proved unparalleled synergy achieved at ANC between the three services.

Exercises with Foreign Navies

Exercise MALABAR 2017.  The 21st edition of Ex Malabar was conducted at/ off the port of the East Coast of India from 09-17 Jul 17. IN, US Navy and the Japan Maritime Self – Defence Force (JMSDF) participated in the exercise.

  • VARUNA 17.        The Western Fleet ships participated in bilateral exercise VARUNA 17 with French Navy in Apr 17 off Toulon, France. INS Trishul, Mumbai and Aditya along with integral helicopters, participated in the Exercise.
  • KONKAN 17.   INS Tarkash participated in bilateral Exercise Konkan 17 with Royal Navyin May 17 off UK.
  • Exercise SIMBEX.  Ex – SIMBEX, the annual bilateral exercise with Republic of Singapore Navy was conducted at Singapore from 12 – 21 May 17. IN ships ShivalikSahyadri,Kamorta and Jyoti participated in the exercise. The ships also participated in the International Maritime Defence Exhibition during the period.
  • Exercise Indra 2017.  Indo-Russia Joint Tri-Services Exercise INDRA-17 was conducted off Vladivostok, Russian Federation from 19-29 Oct 17. This was the first ever Tri-Services bilateral military exercise between the two countries. The Naval Operations of exercise were conducted off Vladivostok in the Sea of Japan (Peter the Great Bay). 
  • AUSINDEX 2017.   The second edition of biennial Australia-India Maritime Bilateral Exercise (AUSINDEX) was conducted at/ off Fremantle, Australia.
  • SLINEX 17.    The Eastern Naval Command hosted Sri Lanka-India Naval Exercise, SLINEX 17, from 07-14 Sep 17.

Coastal Security and Anti-Piracy Operations

  • Coastal Security Exercise ‘SagarKavach’.  Coastal security exercises ‘SagarKavach’ were conducted throughout the year.
  • Op Avloka.  IN ships are being deployed for Op Avloka (off Gujarat and Maharashtra coast) for coastal surveillance during the monsoons since 2010, to undertake coastal surveillance.
  • Op Avardhan.  IN aircraft are deployed for Op Avardhan to maintain continuous aerial coastal surveillance of the West coast of India including L&M Islands. Similar sorties are also undertaken in the East coast and the A&N Islands to augment coastal surveillance along with IN ships.
  • Anti-Piracy Patrol.  As part of its wider role of providing security to shipping in the Indian Ocean Region, the Indian Navy continues to deploy one ship for anti-piracy patrol in the Gulf of Aden. 

Commissioning and Decommissioning

  • Commissioning of INS Kiltan. INS Kiltan, the third ship of Project-28 Anti Submarine Warfare (ASW) Corvette was commissioned by the Hon’ble Raksha Mantri on 16 Oct 17.

Achievements of Department of Atomic Energy during the Year 2017;

  • The Second Unit (1000 MWe) of the Kudankulam Nuclear Power Project (KKNPP) went into commercial operation on March 31, 2017. With this the installed nuclear power capacity has become 6780 MWe.
  • The Government of India has accorded administrative approval and financial sanction for taking up construction of 10 indigenous PHWRs of 700 MWe in fleet mode and establishing 2 more reactors at Kudankulam. This initiative is expected to go a long way in reviving our sagging high technology industries by ensuring continuity of orders.
  • The construction of KKNPP Units 3&4 has commenced with the First Pour of Concrete on the 29th of June 2017.
  • In the Prototype Fast Breeder Reactor (PFBR) front, after completion of construction, the commissioning activities are making steady progress while fulfilling all the safety requirements.
  • India has signed Civil Nuclear Cooperation Agreement with Bangladesh in April this year along with two more complementary Agreements. We are collaborating with our Russian and Bangladeshi partners on establishing Rooppur Nuclear Power Plant in Bangladesh.
  • A 4.6 Meter Ship Borne Terminal (SBT) developed by DAE was integrated on a ship and deployed in Deep Sea. The SBT successfully tracked the ISRO launch Vehicle PSLV-C38 during Cartosat-2E mission on 23rdJune, 2017.
  • A 1000m3/ Water Treatment Plant at holy Shiv Ganga Pond of Baba Baidyanath Temple, Deoghar (Jharkhand) has been commissioned and inaugurated on July 9, 2017. The plant is providing water confirming to
    standard for outdoor bathing as per IS 2296.
  • In the Cancer care sector, DAE has started major expansion by taking up construction/ up-gradation of 6 additional facilities throughout the country. This will help in doubling number of new patients treated from the present figure of 70,000 in the next 4 – 5 years.
  • DAE has developed a low-cost handheld 12-channel Tele-ECG machine which records all 12 ECG channels simultaneously and sends the report generated to the mobile phone of a doctor for advice. The device is suited for diagnostic purposes at remote rural locations, saving crucial time normally required to shift the patient to a diagnostic centre.
  • Recently, a litchi processing plant was established at ICAR-National Research Centre on Litchi (NRCL), Mushahari, Muzaffarpur for extension of shelf-life of this perishable, popular fruit. Demonstration of this technology has enthused the local bodies for taking forward the technology for the farmers in a big way. Extension of shelf life for this product will also encourage exports.
  • In the frontier science area, DAE is establishing a small underground research laboratory in one of the uranium mines for pursuing research on dark matter. This will enthuse scientists from all generations.
  • The Parliament standing committee on ‘Science & Technology, Environment and Forests’ had arranged the exhibition on “Science and Technology Innovations” at Parliament Annex Building, New Delhi during July 28 to August 12, 2017. The Department of Atomic Energy (DAE) participated in this event.
  • There has been all round improvement of DAE’s PSUs and Industrial Units.
  • The Uranium Corporation of India Limited (UCIL) achieved second highest production. This could be achieved in spite of many hurdles.

    Nuclear Fuel Complex (NFC) has also given highest ever production of fuel elements, zirconium sponge, and other materials.

    This year the Electronics Corporation of India Limited (ECIL) has bagged record orders, especially due to election related equipment and fuses for Indian Army. Their turnover was also one of the highest.

    Board of Radiation and Isotope Technology (BRIT) has achieved its highest ever sales turnover and has been able to supply the radio-isotopes to every corner of the country.

    Indian Rare Earths Limited (IREL) has seen a turnaround from major losses to moderate profit during this year. Their turnover has also increased significantly during this period. This happened in spite of various constraints faced by them.



 

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...