विज्ञान-सूचना-प्रौद्योगिकी (SCIENCE-INFORMATION-TECHNOLOGY)
स्टेम सेल थेरेपी अंधेपन के प्रमुख कारण का इलाज कर सकती है: शोध
हाल ही में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक और उनकी टीम ने अंधेपन (ब्लाइंडनेस) के इलाज के लिए स्टेम सेल पर आधारित रेटिनल सेल के निर्माण की दिशा में प्रगति की है।
अमेरिका के नेशनल आई इंस्टीट्यूट (एनईआई) के वैज्ञानिकों के अनुसार, आंख के पिछले हिस्सों में कोशिकाओं की परत प्रकाश की पहचान करने वाले रेटीना के फोटोरिसेप्टर के बने रहने के लिए आवश्यक होता है।
इस खोज से जियोग्रॉफिक एट्रॉफी या ऐज-रिलेटेड मैकुलर डिजिनरेशन (एएमडी) के मरीजों में मूल कोशिका यानी स्टेम सेल पर आधारित रेटिनल पिग्मेंट इपिथेलियम (आरपीई) के प्रतिरोपण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
‘सेल रिपोर्ट्स’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की अगुवाई करने वाले कपिल भारती ने कहा, ‘‘हम इस बात को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं कि आरपीई कोशिकाओं का निर्माण कैसे होता है और उन्हें कैसे बदला जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि एएमडी में इस तरह की कोशिका सबसे पहले काम करना बंद कर देती है।“
स्टेम कोशिका:
स्टेम कोशिका या मूल कोशिका ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जिनमें शरीर के किसी भी अंग को कोशिका के रूप में विकसित करने की क्षमता मिलती है। इसके साथ ही ये अन्य किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में बदल सकती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार इन कोशिकाओं को शरीर की किसी भी कोशिका की मरम्मत के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार यदि हृदय की कोशिकाएं खराब हो गईं, तो इनकी मरम्मत स्टेम कोशिका द्वारा की जा सकती है। इसी प्रकार यदि आंख की कॉर्निया की कोशिकाएं खराब हो जायें, तो उन्हें भी स्टेम कोशिकाओं द्वारा विकसित कर प्रत्यारोपित किया जा सकता है।
इसी प्रकार मानव के लिए अत्यावश्यक तत्व विटामिन सी को बीमारियों के इलाज के उददेश्य से स्टेम कोशिका पैदा करने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। अपने मूल सरल रूप में स्टेम कोशिका ऐसे अविकसित कोशिका हैं जिनमें विकसित कोशिका के रूप में विशिष्टता अर्जित करने की क्षमता होती है।
क्लोनन के साथ जैव प्रौद्योगिकी ने एक और क्षेत्र को जन्म दिया है, जिसका नाम है कोशिका चिकित्सा। इसके अंतर्गत ऐसी कोशिकाओं का अध्ययन किया जाता है, जिसमें वृद्धि, विभाजन और विभेदन कर नए ऊतक बनाने की क्षमता हो।
सर्वप्रथम रक्त बनाने वाले ऊतकों से इस चिकित्सा का विचार व प्रयोग शुरु हुआ था। अस्थि-मज्जा से प्राप्त ये कोशिकाएं, आजीवन शरीर में रक्त का उत्पादन करतीं हैं और कैंसर आदि रोगों में इनका प्रत्यारोपण कर पूरी रक्त प्रणाली को, पुनर्संचित किया जा सकता है। ऐसी कोशिकाओं को ही स्टेम कोशिका कहते हैं।
स्टेम सेल की प्राप्ति के तीन स्रोत -
एक-गर्भस्थ शिशु के भ्रूण के तंतुओं से, जिसे भ्रूण स्टेम सेल कहते हैं। दूसरा, कार्ड स्टेम सेल, जो जन्म के समय बच्चों के गर्भनाल से लिए जाते हैं। तीसरा, वयस्क स्टेम सेल, जो रक्त या अस्थि मज्जा (बोनमैरो) से एकत्र किए जाते हैं।
क्लोनिंग से भिन्न स्टेम सेल चिकित्सा:
क्लोनिंग और स्टेम सेल दोनों अलग-अलग हैं। क्लोनिंग में जीव का प्रतिरूप तैयार होता है। यह प्रतिरूप डीएनए से तैयार होता है। डीएनए कोशिका में पाया जाता है, जबकि कोशिका से वह अंग बनाया जा सकता है, जिसके लिए उसका इस्तेमाल है।
कई बीमारियों का इलाज करती है स्टेम सेल:
वैज्ञानिकों के अनुसार विश्व में अब तक 75 किस्म की बीमारियों में स्टेम सेल का उपयोग हो चुका है। इन कोशिकाओं से दांत भी उगाए जा सकते हैं। मांसपेशियों की मरम्मत तो आम बात है। इसी प्रकार अल्जाइमर, दिल की बीमारियों, कैंसर, आर्थराइटिस जैसी लाइलाज बीमारियों का इलाज इस तकनीक में है। भारत में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी स्टेम सेल के जरिये इलाज हो रहा है, इसलिए पड़ोसी देशों से बड़े पैमाने पर मरीज यहां आ रहे हैं।
Scientists discover four new balsam species in Arunachal Pradesh.
Balsams-
Balsams are commonly known as jewel weeds because of diverse colour of their flowers. They are distributed throughout the Eastern Himalayas and the Western Ghats, Sri Lanka, South East Asia, Africa and Madagascar. Their genus is called Impatiens, signifying impatient nature of their fruits which explode when touched. India is home to more than 230 balsam species.
चीन ने अपने महत्त्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का प्रदर्शन करने के लिये चंद्रमा से दूर दुनिया की पहली सॉफ्ट लैंडिंग (soft landing) करने के संबंध में अपनी अपनी योजना की घोषणा की है। चीन के इस मिशन को “चैंग’ई 4” परियोजना (Chang’e 4 project) कहा जाता है। चंद्रमा के इस दूरी वाले इलाके को 'दक्षिण ध्रुव-एटकेन बेसिन' (South Pole-Aitken Basin) के रूप में जाना जाता है।
केरल के निलाम्बुर टीक उर्फ मालाबार टीक (Nilambur teak aka Malabar teak) को भौगोलिक संकेतों (Geographical Indications - GI) रजिस्ट्री में शामिल किया गया है।
The World Health Organisation (WHO) has given its pre-qualification to Typbar Typhoid Conjugate Vaccine (TVC) developed by Hyderabad based Bharat Biotech for global use.
Typbar TCV is world’s first typhoid vaccine clinically proven to be administered to children from six months of age to adults.
Typhoid fever is caused by bacterium Salmonella Typhi (S. Typhi). It infects humans due to contaminated food and beverages from sewage and other infected humans.
इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन ऑफ साइंसेज़ (Indian Association for Cultivation of Sciences- IACS), कोलकाता के वैज्ञानिकों ने एक नया हाइड्रोजेल विकसित किया है जो अपशिष्ट जल से जहरीले जैविक रंजकों और धातु आयनों को हटा सकता है।
राष्ट्रीय (NATIONAL)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने अपनी बैठक में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर नौवहन क्षमता मजबूत करने के लिए जलमार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को स्वीकृति दे दी है
5369.18 करोड रूपए लागत की यह परियोजना विश्व बैंक की तकनीकी सहायता और निवेश समर्थन से लागू की जाएगी। मार्च 2023 तक परियोजना पूरी हो जाने की आशा है।
प्रमुख प्रभाव:
1. पर्यावरण अनुकूल और लागत प्रभावी परिवहन की वैकल्पिक सुविधा। इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक लागत कम करने में मदद मिलेगी।
2. मल्टी-मॉडल और इंटर-मॉडल टर्मिनलों, रोल ऑन- रोल ऑफ (आरओ-आरओ) सुविधाएं, फेरी सेवाएं, नौवहन सहायता जैसे विशाल अवसंरचना विकास।
3. सामाजिक-आर्थिक गति : विशाल रोजगार सृजन। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास और संचालन से प्रत्यक्ष रूप से 46 हजार रोज़गार पैदा होंगे और जहाज निर्माण उद्योग द्वारा 84 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोज़गार दिया जाएगा।
कवर किए गए राज्य/जिले:
कुल 4 राज्य: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल।
प्रमुख जिले: UP के 3 जिले - वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगडिया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुड़, हुगली और कोलकाता।
धनपोषण तरीका:
आईबीआरडी (विश्व बैंक) ऋण घटक: 2,512 करोड़ रूपए (375 मिलियन अमेरिकी डालर)
भारत सरकार समकक्ष कोष: 2,556 करोड़ रूपए (380 मिलियन अमेरिकी डालर) इसका स्रोत बजटीय आवंटन और बांड इश्यू से प्राप्तियां हैं।
पीपीपी मोड के अंतर्गत निजी क्षेत्र भागीदारी: 301 करोड़ रूपए (45 मिलियन अमेरिकी डालर)
प्रमुख घटक:
फेयरवे विकास, वाराणसी में मल्टीमॉडल टर्मिनल निर्माण, साहिबगंज में मल्टीमॉडल टर्मिनल निर्माण, हल्दिया में मल्टीमॉडल टर्मिनल निर्माण, कालूघाट में इंटरमॉडल टर्मिनल निर्माण, गाजीपुर में इंटरमॉडल टर्मिनल निर्माण, फरक्का में नए नेविगेशन लॉक का निर्माण, नौवहन सहायता का प्रावधान, टर्मिनलों पर रोल ऑन- रोल ऑफ (आरो-आरो) की पांच जोडि़यों का निर्माण, एकीकृत जहाज मरम्मत तथा रख रखाव परिसर का निर्माण, नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) तथा जहाज यातायात प्रबंधन प्रणाली (पीटीएमएस) का प्रावधान, किनारा संरक्षण कार्य।
पृष्ठभूमि:
राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर वाणिज्यिक लाभ तथा सुरक्षित नौवहन के लिए प्रमुख समस्याओं में एक फरक्का के कम गहराई का ऊर्ध्वप्रवाह है जिसका कारण सहायक नदियों का धीरे बहना और गंगा नदी का कठिन जलीय आकृति है। इस समस्या के समाधन के लिए भारत के अंतर-देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा इलाहाबाद-गाजीपुर लंबाई पर पायलट अध्ययन कराया गया।
इस अध्ययन के तथ्यों के आधार पर 4,200 करोड़ रुपये (700 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया, ताकि विश्व बैंक से तकनीकी सहायता तथा तीन चरणों में 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश समर्थन प्राप्त किया जा सके।
वित्त मंत्री ने जुलाई 2014 में अपने बजट भाषण में जेएमवीपी की घोषणा की थी, ताकि गंगा में कम से कम 1500 टन के जहाज वाणिज्यिक नौवहन कर सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर नदी सूचना सेवा (आरआईएस):
आईडब्ल्यूएआई ने भारत में पहली बार राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर नदी सूचना सेवा प्रणाली स्थापित करने की तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजना शुरू की है। नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) उपकरण, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाएं है जिसका उद्देश्य अंतर-देशीय नौवहन में अधिकतम यातायात और परिवहन प्रक्रिया हैं।
Jangalmahal Utsab was recently inaugurated at the Jhargam district in West Bengal. The world Junglemahal is used to refer four districts of the state — Purulia, Bankura, Jhargram and West Midnapore. These four districts were once affected by Maoist insurgency.
मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में समानांतर बचाव (निकास) सुरंग के साथ दो लेन की दो द्विदिशी जोजिला सुरंग के निर्माण, परिचालन एवं अनुरक्षण के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के (ईपीसी मोड), की स्वीकृति दी है। परियोजना के निर्माण की अवधि 7 वर्ष है। परियोजना की कुल पूंजीगत लागत 6808.69 करोड़ रुपये है। परियोजना का कार्यान्वयन राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के माध्यम से सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएंडएच) द्वारा किया जाएगा।इसका मकसद कश्मीर घाटी तथा लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराना है। Zojila tunnel will be the longest bi-directional tunnel (14.2 km long) in Asia. जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर है।
The Rajasthan government has sounded an alert in the State after more than 400 people were diagnosed positive for the swine flu virus (H1N1).
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दी है। संस्थान की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जाएगी। परियोजना की लागत 1351 करोड़ रुपये है।Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana (PMSSY) was announced in 2003. The scheme has two components: Setting up of new AIIMS and upgradation of government medical colleges.
आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने पटसन (जूट) वर्ष 2017-18 के लिए खाद्यान्नों तथा चीनी की पैकिंग को अनिवार्यत: पटसन सामग्री में करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से पटसन क्षेत्र की प्रमुख मांग पूरी होगी तथा इस क्षेत्र पर निर्भर कामगारों तथा किसानों के जीविकोपार्जन में मदद मिलेगी। पटसन वर्ष 2017-18 की अवधि 1 जुलाई, 2017 से 30 जून, 2018 तक है।आर्थिक मामलों संबंधी समिति ने पटसन पैकिंग सामग्री (जेपीएम) अधिनियम, 1987 के अंतर्गत अनिवार्य पैकिंग मानदंडों का विस्तार किया है। स्वीकृति में यह व्यवस्था की गई है कि 90 प्रतिशत खाद्यान्न तथा 20 प्रतिशत चीनी उत्पादों की पैकिंग अनिवार्यत: पटसन की बोरियों में होगी।पटसन उद्योग मुख्यत: सरकारी क्षेत्र पर निर्भर है, जो प्रति वर्ष 5500 करोड़ रूपये से अधिक के पटसन उत्पादों की खरीद करता है।
कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच एमओयू को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यांमार के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है। इस समझौते से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आमतौर पर रह रहे लोगों की मुक्त आवाजाही से संबंधित मौजूदा अधिकारों के नियमन एवं उनमें सामंजस्य बैठाने में सहूलियत होगी। इससे वैध पासपोर्टों और वीजा के आधार पर लोगों की आवाजाही में भी सहूलियत होगी जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा। इस समझौते के तहत भारत–म्यांमार सीमा के पार लोगों की आवाजाही के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इससे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों और म्यांमार की आम जनता के बीच संपर्क या कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और आपसी मेलजोल बढ़ाने में मदद मिलने की आशा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और ग्रेटर लंदन अथॉरिटी एक्ट, 1999 (ब्रिटेन) के तहत स्थापित वैधानिक निकाय ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने एवं इस पर अमल को मंजूरी दे दी है। इस एमओयू से देश में समग्र रूप से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली एवं यात्री सेवाओं को बेहतर करने और भारत में ज्यादा क्षमता वाली बसों (high capacity buses) के उपयोग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इससे भारत एवं ब्रिटेन के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में काफी हद तक मदद मिलेगी। इस एमओयू से सभी के लिए एकीकृत सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने में भी सहूलियत होगी। Transport for London is a statutory body established under the Greater London Authority Act, 1999 (UK) to improve Public Transport in India.
देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने तथा भारत को आकर्षक क्रूज पर्यटन स्थल बनाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने शिपिंग मंत्रालय के अनुरोध पर ई-वीजा के साथ आने वाले क्रूज पर्यटकों को तीन वर्षों की अवधि के लिए यानी 31 दिसंबर 2020 तक बायोमेट्रिक नामांकन आवश्यकता से छूट दे दी है।इससे पर्यटन पर आए यात्रियों के अप्रवासन को तेजी से मंजूरी मिलेगी और उन्हें तटों पर और अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा। इससे क्रूज लाइनों को अपने भ्रमण कार्यक्रमों में कोई स्थान शामिल करने या न करने के बारे में निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) ने 02 जनवरी 2018 को समारोह के उद्घाटन और समापन फिल्म की घोषणा की है। इस समारोह का उद्घाटन भारतीय फिल्म "अंग्रेजी में कहते हैं" से होगा जिसे हरीश व्यास ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।समारोह की समापन फिल्म अमेरिका की "लाईज वी टेल" है।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस शहर में एक ऑनलाइन पोर्टल ‘नारी’ का शुभारंभ किया - नई दिल्ली
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय वायु सेना के लिये 240 सटीक लक्ष्यभेदी बमों और नौसेना के लिये 131 इन मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दी है - बराक
वर्ष 2017-18 में प्याज का लगभग इतना उत्पादन होने की संभावना है - 21.4 मिलियन टन
इस पोर्ट ने "समुद्र मंथन - केयरिंग आर्गेनाइजेशन ऑफ़ द ईयर" पुरस्कार जीता है - जेएनपीटी (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट - न्हावा शेवा)
इस राज्य की सरकार को केंद्र की फेम-इंडिया योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन दिए जाएंगे - कर्नाटक
अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)
A massive winter storm called a “bomb cyclone” is hammering the eastern coast of the US, bringing snow, ice, flooding, and strong winds.
What’s the difference between hurricanes, cyclones and typhoons?
Hurricanes, cyclones and typhoons are all tropical storms. They are all the same thing but are given different names depending on where they appear.
Hurricanes are tropical storms that form over the North Atlantic Ocean and Northeast Pacific.
Cyclones are formed over the South Pacific and Indian Ocean.
Typhoons are formed over the Northwest Pacific Ocean.
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, इस देश ने देशभर में तीन माह का आपातकाल विस्तार किया है - इजिप्ट (मिस्र)
Turkey’s endangered ‘bird language’ has entered the UNESCO list of Intangible Cultural Heritage.
विमानन इतिहास की सबसे बड़ी गुत्थियों में से एक को सुलझाने के लिए, अमेरिकी एक्सप्लोरेशन फर्म 'ओशन इंफिनिटी' द्वारा संचालित एक उच्च तकनीक वाला जहाज, फ्लाइट एमएच 370 की खोज को पुनः शुरू करेगा। मार्च 2014 में विमान पर सवार सभी 239 लोगों के साथ मलेशियाई एयरलाइंस का यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही अपने कुआलालंपुर से बीजिंग मार्ग से भटककर कहीं गायब हो गया था।
The United Nations Security Council (UNSC) has welcomed 6 new non-permanent members — Equatorial Guinea, Ivory Coast, Kuwait, the Netherlands, Peru, and Poland.
इस देश ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए चीनी मुद्रा युआन का उपयोग करने की अनुमति दी है - पाकिस्तान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान को फटकार लगाए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता इस शहर में की - इस्लामाबाद
व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)
आईपीएस अधिकारी अभय ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB एनसीबी) के नये प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत एनसीबी देश में मादक पदार्थों और उनसे संबंधित अपराधों के खिलाफ शीर्ष समन्वय एवं प्रवर्तन एजेंसी है।
यश भारती से सम्मानित इस मशहूर शायर का लखनऊ में निधन हो गया - अनवर जलालपुरी
इन्होंने इन्फोसिस के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला - सलिल पारेख
विख्यात राजनीतिज्ञ और तमिलनाडु विधान सभा के पूर्व सदस्य (विधायक) का हाल ही में निधन हो गया - आर मार्गबंदु
खेल (SPORTS)
आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला का नाम रखा गया है - फ्रीडम सीरीज
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा रैंकिंग में यह भारतीय खिलाड़ी 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं - जी साथियान
सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)
6 Official languages of the UN: Arabic, Chinese, English, French, Russian and Spanish.
इस बैंक को कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान करने और इनके नियमन की जिम्मेदारी सौंपी गई है - नाबार्ड Nabarda was established on 12 July 1982 by an act by the parliament of India on the recommendations of the Committee set up by the Reserve Bank of India (RBI) under the chairmanship of Shri B. Shivaraman. Its main focus is to uplift rural India by increasing the credit flow for elevation of agriculture & rural non farm sector.
भारत के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जवाहरलाल नेहरू पोर्ट को इस नाम से भी जाना जाता है - न्हावा शेवा
कोरेगांव की लड़ाई, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवाओं के बीच इस वर्ष में लड़ी गई - जनवरी 1818
The Khadakwasla Dam is located in which state? Maharashtra
No comments:
Post a Comment