Monday, 1 January 2018

1 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

विज्ञान-प्रौद्योगिकी-अंतरिक्ष:

  • बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई) के वैज्ञानिकों ने पूर्वोत्तर भारत के पूर्वतम जिलों में अदरक की दो नई प्रजातियां खोजी हैं;
    हेडीकियम चिंगमीअनम : यह नागालैंड में टयूएनसांग जिले में पाया गया था। यह एक एपिफिटिक पौधा है जोकि लम्बे पेड़ों के तनों पर उगता है।
    कौलोकेंफेरीया दीनाबंधुएंसिस : यह मणिपुर में उखुरुल के शिरुई पहाड़ियों में पाया गया था।
  • वैज्ञानिकों ने मेवा सिंह नाइट फ्रॉग (Mewa Singh’s Night frog) की खोज की है, जो पश्चिमी घाट में कोझिकोड के मालाबार वन्यजीव अभयारण्य की स्थानिक प्रजाति से संबंधित है।
  • भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) कार्यक्रम -  इस पहल का उद्देश्य एक बहु-स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली को विकसित और तैनात करना है। बीएमडी सिस्टम में दो इंटरसेप्टर मिसाइलें शामिल हैं।   (1) पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) - यह वायुमंडल के बाहर (Exo-Atmospheric) अथवा पृथ्वी से 50-150 किलोमीटर की ऊंचाई के लिये इंटरसेप्टर मिसाइल है। यह मौजूदा पृथ्वी वायु रक्षा (Pruthvi Air Defence-PAD) प्रणाली (प्रद्युम्न) का स्थान लेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 80 किलोमीटर है।  (2) एडवांस्ड एरिया डिफेंस - यह वायुमंडल के भीतर (Endo- Atmospheric) अथवा पृथ्वी से 20-40 किलोमीटर की ऊँचाई के लिये इंटरसेप्टर मिसाइल है। इसे ‘अश्विन’ नाम दिया गया है।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अनुसार इस प्रणाली को 2022 तक पूर्ण रूप से तैनात कर दिया जाएगा। बीएमडी प्रणाली के पहले चरण की 2,000 किलोमीटर की परास को दूसरे चरण में 5000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। भारत के अलावा ऐसी रक्षा प्रणाली अमेरिका, रूस, चीन और इजराइल के पास भी है।
  • इंटरसेप्टर मिसाइल क्या है?               इंटरसेप्टर मिसाइल एक एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे दुश्मन देश की इंटरमीडिएट रेंज तथा अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental Ballistic Missiles-ICBM) जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • बैलिस्टिक मिसाइल क्या है?             बैलिस्टिक मिसाइल हवा में एक अर्द्धचंद्राकार पथ (Ballistic Trajectory) का अनुसरण करती है और रॉकेट के साथ इनका संपर्क खत्म होने पर इनमें लगा हुआ बम गुरुत्व के प्रभाव से ज़मीन पर गिरता है। इसलिये एक बार प्रक्षेपित करने के बाद इनके लक्ष्य पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग परमाणु, रासायनिक, जैविक या पारंपरिक हथियारों की बैलिस्टिक पथ पर डिलीवरी के लिये किया जाता है।
  • बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज़ मिसाइल से अलग कैसे है?                                        (1) बैलिस्टिक मिसाइलें छोड़े जाने के बाद हवा में एक अर्द्धचंद्राकर पथ का अनुसरण करती हैं और रॉकेट से उनका संपर्क खत्म होने के बाद उनमें लगा हुआ बम गुरुत्व के प्रभाव से लक्ष्य पर गिरता है, जबकि क्रूज़ मिसाइलें पृथ्वी की सतह के समांनांतर चलती हैं।  (2) बैलिस्टिक मिसाइलों का आकार क्रूज़ मिसाइलों से काफी अधिक होता है। एक बार प्रक्षेपित होने के बाद इन्हें आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है।     (3) बैलिस्टिक मिसाइलें अपना ईंधन और प्रयुक्त होने वाली ऑक्सीजन साथ लेकर चलती हैं, जबकि क्रूज़ मिसाइलें अपना ईंधन तो साथ लेकर चलती हैं, किंतु ऑक्सीजन को वायुमंडल से ग्रहण करती हैं।  (4) बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल सामान्यत: परमाणु बमों के लिये ही होता है, लेकिन इनका इस्तेमाल पारंपरिक हथियारों के साथ भी हो सकता है। जबकि, क्रूज़ मिसाइल पारंपरिक और परमाणु बम दोनों के लिये ही कारगर मानी जाती हैं, लेकिन अपने छोटे आकार और कम लागत के कारण उनका प्रयोग पारंपरिक हथियारों के लिये ज़्यादा होता है। 
  • भारत द्वारा रूस के सहयोग से निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल क्रूज़ मिसाइल का उदाहरण है, जबकि भारत की पृथ्वी-I और II, अग्नि-I और II तथा धनुष मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल का उदाहरण है।
  • फ्रांस 2016 में सौर पैनलों के साथ सज्जित दुनिया का पहला फोटोवोल्टिक राजमार्ग लॉन्च करने वाला पहला देश था। 
    फ्रांस के बाद, एक फोटोवोल्टिक हाइवे बनाने वाला चीन दूसरा देश बन गया है। चीन ने हाल ही में सौर पैनलों से युक्त एक सड़क का परीक्षण किया है जिसमें बिजली के वाहनों के लिए निर्मित वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ड्रोन के लिए सेंसर लगे हुए हैं। 
  • इस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा मानव जीनोम रिसर्च प्रोजेक्ट लॉन्च किया है - चीन
  • वर्ष 2018 में अमेरिकी अंतिक्ष एजेंसी नासा के मिशन;                                 पार्कर सोलर प्रोब- सूर्य के बाहरी आवरण की जानकारी इकट्ठा करने के लिए नासा पार्कर सोलर प्रोब अभियान शुरू किया जाएगा। 'पार्कर सोलर प्रोब' का नाम दिग्गज खगोल  भौतिकीविद यूजीन पार्कर के सम्मान में रखा गया है। उन्होंने करीब 60 साल पहले सौर  पवन की मौजूदगी की भविष्यवाणी की थी। 

'पार्कर सोलर प्रोब' मिशन के तहत प्रक्षेपित किया जाने वाला यान सात साल में सात बार सूर्य के कक्ष के निकट जाकर उसकी जांच करेगा। सूर्य के निकट पहुंचने के लिए शुक्र ग्रह के गुरुत्वाकर्षण बल का प्रयोग किया जाएगा। अंतरिक्ष यान सूर्य के वातावरण की सीमा के 62 लाख किलोमीटर नजदीक तक जाएगा। इससे पहले कोई भी मिशन सूर्य के इतना नजदीक नहीं पहुंच सका है।

'पार्कर सोलर प्रोब' ऐसे क्षेत्र में पहुंचकर सूर्य के वातावरण की जांच करेगा जहां रेडिएशन और गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव होता है। खगोलविद इस मिशन की सहायता से यह जानने की कोशिश करेंगे सूर्य के बाहरी आवरण यानी कोरोना से किस तरह ऊर्जा और ताप का प्रवाह होता है। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि सूर्य से निकलने वाली हवा और ऊर्जा के कणों की गति कैसे बढ़ती है।

नासा अगले साल मंगल ग्रह पर भी अपनी उपस्थिति को बढ़ाएगा। नासा पृथ्वी पर मौजूद बर्फ की चादर, समुद्री सतह और भू-जल के आंकड़े इकट्ठा करने के लिए नासा आइसीईएट-2 और जीआरएसीई नामक दो नई पीढ़ी के मिशन को लॉन्च करने का तैयारी में भी है।

यूएस स्पेस एजेंसी का पहला एस्टरॉयड सैम्पल रिटर्न मिशन, ओएसआईआरआईएस-आरईएक्स, अगस्त 2018 में पृथ्वी के समीप स्थित क्षुद्रग्रह बेन्नू पर पहुंचेगा और 2023 में अध्ययन के लिए एक सैम्पल प्रदान करेगा। 

जून 2018 से पहले ही लांच किया जाने वाला ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट  सर्वे सैटेलाइट (टीईएसएस) 200,000 चमकदार, निकटवर्ती तारों की निगरानी के द्वारा हमारे सौर मंडल के बाहर ग्रहों की खोज करेगा।

राष्ट्रीय

  • नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) का पहला ड्राफ्ट 01 जनवरी 2018 को जारी कर दिया गया है। इसमें असम के 3.29 करोड़ लोगों में से 1.9 करोड़ लोगों को जगह दी गई है, जिन्हें कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है।बाकी नामों को लेकर विभिन्न स्तरों पर वेरिफिकेशन की जा रही है। यह जानकारी रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया शैलेष ने दी। आवेदन की प्रक्रिया मई 2015 में शुरू हुई थी, जिसमें पूरे असम के 68.27 लाख परिवारों से 6.5 करोड़ दस्तावेज आए थे।
  • भारत सरकार द्वारा ‘कृषि समुद्री उत्‍पाद प्रसंस्‍करण एवं कृषि प्रसंस्‍करण क्‍लस्‍टर विकास योजना’ का पुन: नामकरण कर प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तौर पर पेश किया गया।                                  योजना का उद्देश्‍य - प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का उद्देश्‍य कृषि न्‍यूनता पूर्ण करना, प्रसंस्‍करण का आधुनिकीकरण करना और कृषि के दौरान संसाधनों के होने वाले अनावश्यक नुकसान को कम करना है।  
  • उझ नदी परियोजना-  जम्मू-कश्मीर में रावी  नदी की सहायक उझ नदी पर।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि एक ऐसे व्यक्ति की पहचान जीवन के किसी भी स्तर पर उजागर नहीं की जानी चाहिए जब नाबालिग रहने के समय उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।अदालत ने कहा कि किशोर की पहचान उजागर किये जाने से किशोर न्याय कानून का उद्देश्य निष्फल होता है। 
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सब्जी उत्पादकों के लिए यह योजना शुरू की है - भावांतर भरपायी योजना
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने पद्मावती फिल्म का नाम यह करने समेत 5 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं - पद्मावत
  • इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस (आइएचसी) के 78वें सत्र का आयोजन इस शहर में हो रहा है - कोलकाता 
  • Largest rooftop solar plant in India -  India’s largest rooftop solar plant was commissioned in December 2015 by Tata Power Solar in Amritsar, Punjab. It is 12 MWp solar rooftop project. 
  • GAIL India Ltd has commissioned India’s second largest rooftop solar power plant in Uttar Pradesh. It is 5.76 MWp (Mega Watt peak) solar plant installed at GAIL’s petrochemical complex at Pata in UP. 
  • India is planning to have 40 GW of rooftop photovoltaics (PV) by 2022.
  • Arunachal Pradesh was officially declared Open Defecation Free (ODF) state. It is second State from Northeast, after Sikkim and overall fifth state after Himachal Pradesh, Kerala and Haryana to be declared ODF state.
  • Pradhan Mantri Urja Ganga - The ambitious 2,655 km long Jagdishpur-Haldia & Bokaro-Dhamra Natural Gas Pipeline (JHBDPL) project also known as ‘Pradhan Mantri Urja Ganga’ project originates at Jagdishpur (Uttar Pradesh). The main trunk of pipeline ends to Haldia (West Bengal) and Dhamra (Odisha). The pipeline passes through Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, West Bengal and Odisha. 7 big east India cities viz. Varanasi, Jamshedpur, Patna, Ranchi, Kolkata, Bhubaneswar, Cuttack – will be the major beneficiary of this project. 
  • Uttar Pradesh will be the theme state for the 32nd Surajkund International Crafts fair, which is scheduled to be held from the first week of February at Faridabad in Haryana. 

अंतर्राष्ट्रीय

  • The mini-ministerial meeting of WTO members from both rich and developing nations is proposed to be hosted by India in February 2018 to revitalize the multi-lateral trade body. 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 'गेमिंग डिसआर्डर' को मानसिक स्वास्थ्य स्थिति की श्रेणी में रख सकता है। न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार डब्ल्यूएचओ गेमिंग डिसऑर्डर को रोगों के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण (ICD) में शामिल करने के बारे में सोच रहा है।आईसीडी एक नैदानिक नियमावली है जिसे डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
  • दुबई में विश्व की सबसे ऊंची ईमारत            बुर्ज खलीफा ने सबसे बड़े लेज़र शो 'लाइट अप 2018' के साथ गिनीज बुक ऑफ़   वर्ल्ड  रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। 
  • इस देश ने दुर्घटना कम करने और पर्वतारोहण को सुरक्षित बनाने के लिए माउंट एवरेस्ट समेत सभी चोटियों पर एकल पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है - नेपाल
  • इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में सौमलेयो बौबेये मैगा को नियुक्त किया गया - माली 
  • Saudi Arabia and United Arab Emirates (UAE) became first countries of Gulf Cooperation Council (GCC) to introduce Value Added Tax (VAT).
व्यक्ति विशेष
  • भारतीय मूल की इस वैज्ञानिक को महारानी एलिजाबेथ द्वारा 'डेमहुड' के साथ सम्मानित किया गया - प्रतिभा गई
  • राष्ट्रपति ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में विनय सहस्त्रबुद्धे को नियुक्त किया है।आईसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) को 1950 में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने स्थापित किया था। वह आईसीसीआर के पहले अध्यक्ष भी थे।

खेल

  • भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में पदक जीता है - कांस्य पदक
  • राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में नामित हुईं हैं - साक्षी मलिक
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुये हैं

  • भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पट्टाया में रॉयल कप ट्राफी जीत ली है। इस प्रकार उन्होंने साल का अंत तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतकर किया। 

  • Vidarbha wins 2017 Ranji Trophy tournament after defeating Delhi.

विविध

  • ब्रिटेन की रानी के द्वारा एक व्यक्ति को उसके किसी भी गतिविधि में आमतौर पर एक राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख, दीर्घकालिक योगदान के लिए दिया जाने वाला सम्मान - डेमहुड सम्मान
  • भारत का दिवालियापन कानून जोकि दीवाला और दिवालियापन के लिए एकल कानून बनाकर मौजूदा ढांचे को मजबूत करने का प्रयास करता है, पहली बार वर्ष में लोकसभा में पेश किया गया था - 2015
  • Chamera Dam, near Dalhousie in Himachal Pradesh impounds the River Ravi (रावी)

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...