Wednesday, 24 January 2018

23-24 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

राष्ट्रीय (NATIONAL)

आईएमएफ के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की विकास दर इतने प्रतिशत रहेगी - 7.4%

इस शहर में अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन - 2018 का आयोजन किया जा रहा है - तिरुवनंतपुरम

इस महान स्‍वतंत्रता सेनानी की 121वीं जयन्‍ती पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है - नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस

वाइल्ड सिल्क मोथ्स पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का 8वां संस्करण इस राज्य में शुरू हुआ है - गुवाहाटी, असम

केंद्र सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य इतने डॉलर घटाकर 700 डॉलर प्रति टन किया है - 150 डॉलर प्रति टन

आईजीआई हवाई अड्डे के पास कबाड़ से बनी इस ऐतिहासिक धरोहर की प्रतिकृति स्थापित की गयी है - कुतुब मीनार

इस राज्य की सरकार ने कागज के स्थान पर ऑनलाइन लॉटरी लाने का प्रस्‍ताव तैयार किया है - महाराष्‍ट्र

अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)

48वां विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन इस शहर में प्रारम्भ हुआ है - दावोस

विश्व बैंक, भारत के बीच इस राज्य में जलापूर्ति के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया - उत्तराखंड

इस देश के वैज्ञानिकों ने बहुत पतले इलेक्ट्रॉनिक स्किन टैटू विकसित किये - जर्मनी

इस देश ने अपने शहर मॉन्टेगो बे में अपराध की घटनांए बढ़ने के कारण आपातकाल लगाने की घोषणा की है - जमैका

यह देश साल 2018 में चीन को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज़ी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बन जाएगी - भारत

व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)

इस अभिनेत्री ने फिल्म "तुम्हारी सुलु" के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है - विद्या बालन

इस अभिनेता को विश्व आर्थिक मंच के 24वें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है -शाहरुख खान

जॉर्ज वी ने इस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है - लाइबेरिया

21 जनवरी 2018 को इन्हें ए के जोति के स्थान पर अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया - ओम प्रकाश रावत

बोस्टन केल्टिक्स के दो बार के एनबीए चैंपियन और ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बास्केटबॉल हॉल ऑफ फैमर का हाल ही में निधन हो गया है - जो जो व्हाईट (जोसफ हेनरी व्हाईट)

"द हार्टफुलनेस वे" पुस्तक के लेखक हैं - कमलेश पटेल एवं जोशुआ पोलक

खेल (SPORTS)

इन्होंने 21 जनवरी 2018 को स्वीडन में आयोजित स्वीडिश ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफर्सन को हराकर गोल्ड मेडल जीता - सिद्धार्थ सिंह

यह देश महिला विश्व टी20 कप 2018 की मेजबानी करेगा - वेस्टइंडीज

इस देश के लंबी दूरी के धावक सोलोमन डेकसिसा ने 21 जनवरी 2018 को मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया है - इथियोपिया

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में इस देश के व्लादिमीर क्रैमनिक से हार गए हैं - रूस

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

बड़े बांधों की संख्या के संदर्भ में वैश्विक स्तर पर चीन और अमेरिका के बाद यह देश तीसरे स्थान पर है - भारत

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हेयरिंग (एआईआईएसएच) इस राज्य में स्थित है - मैसूरकर्नाटक

प्राइमेट सिटी किंग्स्टन के बाद, कैरेबियन में यह शहर दूसरा सबसे बड़ा एंग्लोफोन शहर है - मोंटेगो बे

यह एशिया की सबसे बड़ी मैराथन है और साथ ही एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ी सामूहिक भागीदारी वाली खेल स्पर्धा है। यह भारत की सबसे अधिक पुरस्कार राशि वाली दौड़ प्रतियोगिता है - मुंबई मैराथन

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...