Friday, 28 July 2017

भारत-चीन के मध्य डोकलाम विवाद

डोकलाम विवाद

चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के कारण भारतीय सीमा से जुड़े 4,000 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग स्थापित करने में प्रयासरत है।

सामरिक रूप से बेहद संवेदनशील
करीब 269 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैेला डोकलाम क्षेत्र भारत, भूटान और चीन की सीमा के पास स्थित है। भारत की मुख्यभूमि को उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ जोड़ने वाला सिलिगुड़ी गलियारा इससे ठीक नीचे मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वर्ष 1914 की मैकमोहन रेखा के अनुसार डोकलाम भूटान में है जबकि चीन इसे नहीं मानता। अतः यहां सड़क बनाने की चीन की कोशिशों का भूटान और भारत, दोनों ने ही विरोध किया।

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...