- चीन के सनाया में आयोजित की गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की मिस इंडिया मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। मिस वर्ल्ड मानुषी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं।
- इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं है। मानुषी छिल्लर से पहले साल 2000 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड बनीं थी।
- पूर्व विजेता: 1966 मेडिकल फाइनल इयर की स्टूडेंट रीता फारिया भारत से पहली मिस वर्ल्ड बनीं थीं। उसके बाद ऐश्वर्या राय ने 1994, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
The winner of 2016 title, Puerto Rico’s Stephanie Del Valle passed on her crown to Ms Chhillar at a grand event held in Sanya in China.
Manushi Chhillar is sixth Indian woman to win the coveted title of Miss World. Reita Faria was first Indian woman to claim title back in 1966, followed by Aishwariya Rai Bachchan (1994), Diana Haydon (1997), Yukta Mookhey (1999) and Priyanka Chopra (2000).
No comments:
Post a Comment