राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो /नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी/NCRB) के द्वारा तैयार की गयी वर्ष 2016 में घटित हुए अपराध के आँकड़े की रिपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा जारी:
आपराधिक घटनाएं-
सर्वाधिक उत्तर प्रदेश (9.5%), मध्य प्रदेश (8.9%), महाराष्ट्र (8.8%), केरल (8.7%)
विशेष टिप्पणी - मानव विकास सूचकांक में पहले स्थान पर रहने वाले राज्य केरल की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का मात्र 2.76% (तेरहवां स्थान) है, परंतु देश में घटित होने वाली कुल आपराधिक घटनाओं का 8.7% (चौथा स्थान) अकेले केरल में घटित होता है। जबकि सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश (देश की 16.49% आबादी वाला राज्य) की हिस्सेदारी 9.5% है जबकि उत्तर प्रदेश का मानव विकास सूचकांक में बहुत पिछड़ा स्थान है। यह आंकड़े विचलित करने वाले हैं और "केरल विकास माडल" पर पुनः विचार करने को मजबूर करते हैं।
भारत के पूर्व 29वें प्रधान न्यायाधीश आदर्श सेन आनंद का हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया।
सुनील कुमार चौरसिया महानिदेशक, आयुध निर्माणी (डीजीओएफ) एवं अध्यक्ष, आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफडी) के रूप में नियुक्त।
वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी), भारत को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में 'कूर्म बचाव अभियान’ नामक प्रजाति विशिष्ट वन्य जीव अभियान चलाने और समन्वयन के लिए किये गए प्रयासों के लिए सराहना प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय कार्यनीति योजना (2017-24) एवं मिशन ‘संपर्क’ का शुभारम्भ: एचआईवी/एड्स पीड़ित उन लोगों की खोज के लिए, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए छोड़ दिया गया है तथा जिन्हें एआरटी सेवाओं के तहत लाया जाना है, राष्ट्रीय कार्यनीति योजना (2017-24) एवं मिशन ‘संपर्क’ आरंभ किया।
भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद का दोबारा सदस्य चुना गया। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय शिपिंग की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के उपाय और जहाजों से प्रदूषण को रोकने के लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्यालय लंदन में है।
केन्द्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान केंद्र (सीडब्ल्यूपीआरएस), पुणे को आईएसओ 9001: 2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
केन्द्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधानशाला (सीएसएमआरएस), नई दिल्ली को आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
मुक्केबाजी में पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने भारतीय मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
नीति आयोग ने संसाधन क्षमता पर रणनीति (स्ट्रेटेजी ऑन रिसोर्स एफिशिएंसी) जारी की:
भारत की बड़ी आबादी, तेजी से हो रहा शहरीकरण और औद्योगिक उत्पादन के लगातार विस्तार से प्राकृतिक संसाधनों का शोषण हो गया है जिससे कि संसाधनों की कमी और भविष्य की उपलब्धता के बारे में चिंताएं अधिक स्पष्ट रूप से सामने आ गयी हैं।
एक विशाल और बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों की सुरक्षा हेतु एकीकृत, समन्वित और सहयोगी दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके अलावा, संसाधन निकासी के कारण होने वाला पर्यावरणीय बोझ, उपयोग और निपटान, भूमि निम्नीकरण, जैव विविधता को नुकसान साथ ही साथ वायु और जल प्रदूषण बहुत ही चिंता का विषय है।
संसाधन दक्षता (आरई) को बढ़ाने और माध्यमिक (सेकेंडरी) कच्चे माल (एसआरएम) के उपयोग को प्रोत्साहित करना इन चुनौतियों का सामना करने और प्राथमिक संसाधनों पर निर्भरता को कम करने के लिए एक उचित रणनीति है।
China’s DAMPE probe:
DArk Matter Particle Explore (DAMPE), also called Wukong or “Monkey King” is a Chinese satellite which was sent to the skies to look for evidence of the annihilation or decay of dark matter particles in space has detected unexpected and mysterious signals in its measurement of high-energy cosmic rays, bringing scientists closer to proving the existence of the invisible matter. The mysterious dark matter is believed to comprise a quarter of universe.
No comments:
Post a Comment