#अलाप्पुझा शहर यूएन स्वच्छ शहर सूची के शीर्ष पांच देशों में शामिल
"पूर्व के वेनिस" के नाम से प्रसिद्ध केरल के तटीय शहर अलाप्पुझा में कचरा प्रबंधन तंत्र "एरोबिक बिन" लागू किया गया है जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा प्रदूषण के खतरे से लड़ने के लिए दुनिया भर के पांच प्रमुख मॉडलों में से एक माना गया है।
यूएनईपी रिपोर्ट में अलाप्पुझा के अलावा जापान का ओसाका, स्लोवेनिया में ज़ुबज़ाना (Ljubljana), मलेशिया का पेनांग और कोलंबिया का काजिका शहर शामिल है।
#यूनेस्को ने भारत के कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर मान्यता दी है।
#ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन: राज्य 24X7 पॉवर फॉर ऑल पर सहमत:
केन्द्र सरकार की वर्तमान योजनाओं के अंतर्गत राज्यों को उनके बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 85 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदान की जा रही है। चूंकि देश में इस समय अतिरिक्त बिजली है, राज्य सभी को 24 घंटे बिजली प्रदान करने की स्थिति में है, बशर्ते उपभोक्ता खर्च की गई बिजली के लिए भुगतान करें।
#सेबी ने म्युचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजर्स को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश की छूट देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे उनके पास निवेश का विकल्प बढ़ जाएं। सेबी को कमोडिटी मार्केट को रेग्युलेट करने का अधिकार दो साल पहले ही मिला है।सेबी इसके माध्यम से कमोडिटी मार्केट में सुरक्षित निवेश को बढ़ावा देना चाहता है। इसके लिए साल की शुरुआत में भी सेबी ने निवेश के कुछ नियमों में ढील दी थी। इससे पहले कमोडिटी मार्केट का रेग्युलेटर एफएमसी था, लेकिन बाद में इसका सेबी में मर्जर कर दिया गया।अभी कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट में कोई भी संस्थागत निवेशक नहीं है। इसके चलते इस मार्केट में पर्याप्त लिक्विडिटी नहीं है इसलिए सही तरीके से कमोडिटी की प्राइस डिस्कवरी नहीं हो पाती है।
#खेलकूद, औषध एवं खेल विज्ञान पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन साइकॉन 2017 का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
#चीन ने चंद्रमा पर एक रोबोट स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है ताकि वह पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह के भूगोल पर बड़ा और व्यापक प्रयोगात्मक अनुसंधान कर सके। इस स्टेशन से पृथ्वी पर पत्थरों के नमूने लाने की लागत घट सकती है।
#इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्किट (ई-एनएएम) के लिए केंद्र सरकार अलग से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बनाने जा रही है। सरकार ने इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है।
ई-एनएएम योजना के तहत देश की सभी कृषि मंडियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाना है। मौजूदा समय में 14 राज्यों के 470 मंडियों को जोड़ा जा सका है जहां 90 कमोडिटी में ऑनलाइन ट्रेडिंग हो रही है। केंद्र सरकार का मार्च 2018 तक देश की सभी 585 मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ने का लक्ष्य है।
#फुटबॉल के दिग्गज स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलन डी'ओर पांचवीं बार जीत लिया है।
#टोक्यो ओलिम्पिक 2020 के संभावित
शुभंकरों का अनावरण किया गया।
No comments:
Post a Comment