#मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का 109वां स्थान है और फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में भारत 76वें स्थान पर है, जबकि इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊकला के नवंबर के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में यह जानकारी दी गयी है।
#मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में शीर्ष देश: नॉर्वे
#यूएनडब्लूटीओ/यूनेस्को द्वारा दूसरे विश्व पर्यटन व संस्कृति सम्मेलन का मस्कट में
आयोजन
#भारत एशियाई ढांचा निवेश बैंक के संचालक मंडल की तीसरी वार्षिक बैठक की मुंबई में 25 से 26 जून 2018 के बीच मेजबानी करेगा। 2018 की इस बैठक का विषय है - "ढांचे के लिए वित्त जुटाना: नवाचार और सहयोग।"
#होटल और रेस्तरां एमआरपी से अधिक दाम पर बोतलबंद पानी बेच सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट
होटल और रेस्तरां में बेचे जाने वाले बोतलबंद पानी पर लीगल मेट्रोलोजी एक्ट लागू नहीं होगा। इसलिए यदि वे एमआरपी से अधिक मूल्य पर ये उत्पाद बेचते हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
#औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्तूबर में 2.2 प्रतिशत पर रही।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर की सात माह की अवधि में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि महज 2.5 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में औद्योगिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत थी।
#नवम्बर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.88 प्रतिशत हुई।
#उच्चतम न्यायालय ने वह बैल पर काबू पाने वाले खेल जल्लीकट्टू और बैलगाडी दौड की अनुमति देने वाले तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकायें पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दी हैं।
#पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में दो महत्वपूर्ण पुल राष्ट्र को समर्पित किए गए:
रोईंग-कोरोनू-पया मार्ग पर 140 मीटर लंबा इंजुपानी पुल जो ट्रांस अरूणाचल राजमार्ग का हिस्सा है। इंजुपानी पुल के पूरा होने से राज्य के दो महत्वपूर्ण जिलो रोईंग और तेजू के बीच सुचारू पहुंच संभव हो सकेगी।
रोईंग में इज नदी पर तीन सौ मीटर लंबा दिओपानी/इज पुल
#संयुक्त राष्ट्र में छह राजनयिकों को दिवाली 'पॉवर ऑफ वन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
अमेरिकी डाक सेवा द्वारा पिछले साल दिवाली स्टाम्प जारी किए जाने की पहली वर्षगांठ पर 11 दिसंबर 2017 को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए।
अवार्ड पाने वालों में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय महिला प्रमुख लक्ष्मी पुरी शामिल हैं।
#खेल मंत्री ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गुरदेव सिंह गिल को सम्मानित किया।
#सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत गृह मंत्रालय ने छह राज्यों असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को बॉर्डर पर विकास के लिए 174.32 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। पूरी तरह से केंद्र की तरफ से पोषित बीएडीपी कार्यक्रम में 17 राज्यों के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 0-10 किलोमीटर तक के दायरे में स्थित सभी गांव शामिल होंगे।हालांकि, उन गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से त्वरित आधारभूत ढांचे के विकास के लिए चिह्नित किया जाएगा।इसमें सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों जहां सड़क संपर्क नहीं है वहां हेलीपैड का निर्माण, किसानों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आधुनिक व वैज्ञानिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देना व अन्य क्षेत्रों में ऑर्गेनिक खेती की जानकारी देना शामिल है।
#एनआईसी-सीईआरटी (NIC-CERT) का शुभारम्भ:
हाल ही में साइबर हमलों में तेजी आई है, जिससे डाटा चोरी होने की चिंताएं बढ़ गईं हैं, इससे निपटने के लिए सरकार ने एनआईसी-सीईआरटी का शुभारम्भ किया है। यह साइबर हमलों को रोकने और उनकी पूर्व सूचना देने में सक्षम होगा। एनआईसी लंबे समय से सरकारी साइबरस्पेस की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। इस केंद्र की स्थापना से एनआईसी ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता के स्तर को और ऊंचा किया है।
#सरकार ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस, 2017 पर नई पहलों का शुभारंभ
किया:
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ‘लक्ष्य’- प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल के साथ-साथ परिधीय क्षेत्रों में शिशुओं के सामान्य एवं जटिल प्रसव का प्रबंधन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सुरक्षित प्रसव मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया और इसके साथ ही प्रसूति उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) एवं गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) के लिए परिचालन दिशा-निर्देश भी जारी किये।
#भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के जनक डॉलालजी सिंह का निधन:
भारत के मशहूर डीएनए वैज्ञानिक और बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. लालजी सिंह का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है वह हैदराबाद के सेलुलर और आणविक जीव विज्ञान के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं।डॉ. लालजी सिंह को डीएनए फिंगरप्रिटिंग का जनक भी कहा जाता है। 2004 में उन्हें भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से विभूषित किया गया।
#सऊदी अरब ने 35 साल बाद फिल्म थियेटरों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की
#अमेरिकी नागरिकों को चन्द्रमा पर भेजने
के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने नासा को निर्देश दिए:
राष्ट्रपति का कहना है कि इस कदम से भविष्य में मंगल ग्रह की यात्राओं की तैयारी होगी।इससे पहले अपोलो मिशन के दौरान 1960 और 1970 की दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री चांद पर गये थे। 21 जुलाई, 1969 को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था।
#मिस्र और रूस ने मिस्र के पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण से जुड़ी संधि पर
हस्ताक्षर किए।
#यूरोपीय संघ ने सबमरीन ड्रोन्स के साथ रक्षा समझौता लांच किया:
यूरोपीय संघ ने सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने पर एक ऐतिहासिक समझौता करने के साथ ही, पनडुब्बी ड्रोन (सबमरीन ड्रोन्स) और साइबर अटैक रैपिड रिस्पांस टीम्स सहित नई संयुक्त रक्षा परियोजनाओं का एक बेड़ा पेश किया।पच्चीस देशों - जिसमें डेनमार्क, माल्टा और ब्रिटेन को छोड़कर अन्य सभी यूरोपीय संघ के सदस्य शामिल हैं ने परमानेंट स्ट्रक्चर्ड कोऑपरेशन ऑन डिफेन्स (PESCO) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
#नेपाल के संसदीय चुनाव में वाम गठबंधन ने दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज की।
#स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू करने की अपील की:
इंडियन मेडिकल एशोसिएशन ने डॉक्टरों और चिकित्सा पेशे पर भरोसा बहाल करने के मकसद से सेल्फ रेगुलेशन की घोषणा की है। आईएमए ने सभी राज्यों में मेडिकल रिड्रेसल कमीशन के गठन करने की घोषणा की है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता का ऑडिट होता रहे।एशोसिएशन ने कहा कि मरीजों को सस्ती दवाएं लिखी जाएं और जरुरी दवाओं को अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर भी रखा जाए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू करने की अपील की है।अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर महज 16 राज्यो ने ही इस एक्ट को अपने यहाँ लागू किया है। क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत अस्पतालों को मर्ज और उसके ईलाज से जुडी तमाम जानकारी मरीजों को मुहैया कराना अनिवार्य है यानि हर बीमारी पर ईलाज का खर्चा मरीज को बताना लाजमी है इसके साथ ही शिकायतो के निवारण के लिए प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी नियुक्त करना भी जरुरी है।
#पदार्थ (मैटर) का एक नया रूप 'एक्सीटोनियम' खोजा गया:
वैज्ञानिकों ने 'एक्सीटोनियम' नामक पदार्थ के नए रूप का अस्तित्व सिद्ध किया है, जिसकी कल्पना 50 वर्ष पहले गयी थी।
शोधकर्ताओं ने एक ट्रांज़िशन मेटल - डाइक्लकोजीनाइड टाइटेनियम डिसेलनेइड [(1टी-टीआईएसई2) (1T-TiSe2)] के नॉन-डोप्ड क्रिस्टल्स का अध्ययन किया।
एक्सीटोनियम एक सुपरकंडक्टर की तरह मैक्रोस्कोपिक क्वांटम घटना को दर्शाता है, और एक्साईटोन्स जोकि एक बहुत ही अजीब क्वांटम मैकेनिकल युग्मन (पेयरिंग) में बनते हैं, से निर्मित होता है।
शोधकर्ताओं की टीम ने अध्ययन के लिए मोमेंटम-रेसोल्वेड इलेक्ट्रान एनर्जी-लॉस स्पेक्ट्रोस्कोपी (एम-ईईएलएस) तकनीक का उपयोग किया।
अपनी इस नई तकनीक के साथ, शोधकर्ताओं का समूह लो-एनर्जी बोसोनिक पार्टिकल्स, पेयर्ड इलेक्ट्रॉन और होल्स की सामूहिक एक्साइटेशन को सही ढंग से मापने में सक्षम था।
1960 के दशक में 'एक्सीटोनियम' शब्द को सबसे पहले हार्वर्ड थ्योरेटिकल फिजिसिस्ट बर्ट हाल्परिन ने गढ़ा था, इसके बाद से ही भौतिकविदों ने इसके अस्तित्व को खोजने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
कई फिजिसिस्ट ने कुछ ठोस तर्कों के साथ इस विषय पर बहस की है कि क्या एक्सीटोनियम एक इन्सुलेटर, एक सुपर कंडक्टर या एक सुपरफ्लुइड है। इस शोध के परिणाम जर्नल "साइंस" में प्रकाशित हुए थे। शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह खोज क्वांटम मैकेनिकल रहस्यों को खोलने के लिए एक प्रकार से वचन प्रदान करती है।
#अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस International Mountain Day : 11 दिसंबर
25 साल पहले 1992 में संयुक्त राष्ट्र ने पहाड़ों की स्थिति पर चिंता जताते हुए एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में माना गया था कि पहाड़ों पर रहने वालों का ध्यान रखना दुनिया के अन्य लोगों का कर्तव्य है।
विषय: वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय "दबाव में पर्वत: मौसम, भूख व पलायन"
(Mountains under pressure: climate, hunger and migration) है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय जीवन में सुधार लाना तथा पर्यावरण संरक्षण करना है।
#काचेगुड़ा: भारत का पहला ऊर्जा कुशल (एनर्जी एफिशिएंट) रेलवे स्टेशन:
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के तहत हैदराबाद में काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का पहला ऊर्जा कुशल 'ए 1 श्रेणी' का रेलवे स्टेशन बन गया है।
#सरकार 2017-18 से 2019 -20 की अवधि के लिए 1,756 करोड़ रुपये की लागत से 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम शुरू करेगी।खेलो इंडिया अभियान का उद्देश्य खेल के उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में देश भर में कई जिलों और 20 विश्वविद्यालयों में 150 चुनिंदा स्कूलों को बढ़ावा देना है।यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर नेशनल फिजिकल फिटनेस ड्राइव के तहत 10-18 आयु वर्ग के लगभग 200 मिलियन बच्चे शामिल करेगा।
वर्ष 2018 को खेल के वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
#भारतीय निशानेबाजों जीतू राय और हिना सिद्धू ने जापान के वाको में चल रही दसवीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।
#ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी वर्ल्ड लीग का स्वर्ण पदक जीता:
पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 2 –1 से हराकर विश्व लीग खिताब बरकरार रखा है।
#व्यास सम्मान 2017 के लिए हिंदी लेखिका ममता कालिया को चुना गया:
केके बिड़ला फाउंडेशन के मुताबिक चयन समिति ने 'दुक्खम-सुक्खम' उपन्यास के लिए 27वां व्यास सम्मान देने का निर्णय किया।
व्यास सम्मान दस वर्ष की अवधि में हिन्दी में प्रकाशित किसी रचना को दिया जाता है। 1991 में शुरू किया गया यह पुरस्कार की गई थी। पहला व्यास सम्मान डॉ राम विलास शर्मा को दिया गया था।
#उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रोफेसर एमएस स्वामिनाथन को येररिगनार पुरस्कार से सम्मानित किया।
#भारतीय तैराकी टीम ने इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्न ओपन एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 2017 में 6 पदक जीते।
#सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने मंटाड्रॉइड नामक एक अंडरवाटर रोबोट का विकास किया है। यह अंडरवाटर रोबोट मंटा रे मछली से प्रेरित है।रोबोट पानी में चलने के लिए केवल एक मोटर और लचीले पंखों का इस्तेमाल करता है। मंटाड्रॉइड (MantaDroid) 10 घंटे तक तैर कर सकता है और सैन्य टोह के अलावा पानी के मानचित्रण और ओशनिक बीएड के सर्वेक्षणों को पूरा करने में मदद कर सकता है।
No comments:
Post a Comment