वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नौकरियों की भर्ती में कमी आई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।
2016-17 में कुल 1,00,933 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश सरकारी नौकरियों के लिए की गई। इसमें 5735 उम्मीदवारों की संघ लोक सेवा आयोग 68880 कर्मचारी चयन आयोग तथा 26318 की रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए सिफारिश की। वहीं, वर्ष 2015-16 के दौरान इन भर्ती एजेंसियों के जरिए 1,11,807 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जो 2016-17 की तुलना में 10,874 अधिक हैं। वर्ष 2015-16 में 6,868 उम्मीदवारों की संघ लोक सेवा आयोग 25,138 कर्मचारी चयन आयोग तथा 79,803 की रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए सिफारिश की गई।
No comments:
Post a Comment