Thursday 11 January 2018

10 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

राष्ट्रीय (NATIONAL)

विश्व हिन्दी दिसम्बर - 10 जनवरी

अब सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
अब सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं रह गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2016 के अपने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि फिल्म शुरू होने से पहले सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने संबंधी अंतिम फैसला केंद्र की तरफ से गठित अंतर मंत्रालयी समिति लेगी।

भारत में 2013-14 में 36.05 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया था, जो 2016-17 में 60.08 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस शहर में 9 जनवरी 2018 को प्रवासी भारतीय केंद्र में प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन का शुभारंभ किया है - नयी दिल्ली

केन्‍द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस शहर में भारत का सबसे तेज और पहला मल्‍टीपेटाफ्लोप्‍स सुपर कम्‍प्‍यूटर 'प्रत्यूष' देश को समर्पित किया है - पुणे

इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के आधिकारिक प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है - पश्चिम बंगाल

अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)

भारत ने इस देश के साथ हज-2018 के संबंध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -सऊदी अरब

अफ्रीका महाद्वीप के इस देश में उष्णकटिबंधीय चक्रवात एवा के कारण बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है - मेडागास्कर

व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)

"हू किल्ड गाँधी" पुस्तक लिखी है - लौरेस डि सडवांडोर 

इस प्रसिद्द संगीतकार को सिक्किम का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है - एआर रहमान

इन्हें 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में ‘सेसिल बी डी मिले’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - ओपरा विनफ्रे

खेल (SPORTS)

हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली आंचल भारत की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में कांस्य पदक अपने नाम किया है।भारत के लिए स्कीइंग में यह पहला मेडल है।

इस देश ने हॉपमैन कप टूर्नामेंट का 30 वां संस्करण जीता है - स्विट्जरलैंड

दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन टेस्ट में भारत को इतने रनों से हराया - 72

टीम लिवरपूल ने इस देश के फुटबॉल खिलाड़ी फिलिप कॉटिन्हो को 160 मिलियन यूरो (192 मिलियन डॉलर) में टीम बार्सिलोना को बेच दिया है - ब्राजील

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है - प्रवासी भारतीय दिवस

विश्व आर्थिक मंच के अनुसार, वैश्विक लिंग समानता सूचकांक के मामले में यह देश पहले स्थान पर है - आइसलैंड

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...