Friday, 26 January 2018

25-26 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

राष्ट्रीय (NATIONAL)

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को शांति काल के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया।

इन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई - मेजर विजयंत बिष्ट

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार प्रक्रिया पुन-अभियांत्रिकी (जीपीआर) पहल आरंभ कर रहा है जिससे कि किसी नए व्यवसाय को आरंभ करने के लिए आवश्‍यक प्रक्रियाओं को त्‍वरित, सुगम, सरल बनाने एवं उनकी संख्‍या में कमी लाने हेतु संयोजन प्रक्रिया बनाई जा सके।

पूर्वांचल के तीन जिलों महाराजगंज, देवरिया तथा गाजीपुर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में रुपये 6517 करोड़ की लागत से बनने वाले 246 किमी. लम्बे सात महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और आईएल एण्ड एफएस ट्रांसपोर्टेशन ने 6808 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग को निर्मित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है - जोजिला सुरंग

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 24 जनवरी 2018 को इस शहर में 'चुनाव प्रक्रिया में विकलांग दिव्यांगजनों के समावेश' विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की - नई दिल्ली

इतने पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पुलिस पदक से सम्मानित किया गया - 795

इस स्वदेशी परिवहन विमान ने पहली सफल उड़ान भरी है - सारस पीटी 1 एन

इस राज्य की सरकार ने जनरल स्टोर्स पर तंबाकू बेचना प्रतिबंधित किया है - महाराष्ट्र

बैंकों के पुनर्पूंजीकरण तथा व्‍यापक सुधार योजना के ब्‍यौरे के संबंध में सरकार की  घोषणा: सरकार ने 24 जनवरी 2018 को अक्‍टूबर, 2017 में घोषित सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के पुनर्पूंजीकरण के ब्‍यौरे को स्‍पष्‍ट किया है। वर्ष 2017-18 के पूंजी निवेश योजना में पुनर्पूंजीकरण बॉण्‍ड के जरिए 80,000 करोड़ रुपए तथा बजटीय सहायता के रूप में 8,139 करोड रुपए शामिल है। इस योजना से सभी सरकारी बैंकों की विनियामकीय पूंजी आवश्‍यकता पूरी होगी और अर्थव्‍यवस्‍था को अधिकाधिक उधार देने के लिए पूंजी वृद्धि के प्रति पर्याप्‍त धनराशि उपलब्‍ध होगी। पुनर्पूंजीकरण सुदृढ़ सुधार पैकेज जिसमें छ: मूल विषय शामिल हैं, जिनमें 30 कार्य बिन्‍दुओं में अं‍कलित किया गया है। सुधार एजेंडा ईएएसई (EASE) – ग्राहक के प्रति उत्‍तरदायित्‍व के छ: मूल विषय उत्‍तरदायी बैंकिंग, ऋण बढ़ोत्‍तरी, उद्यमी मित्र के रूप में पीएसबी, वित्‍तीय समावेशन, डिजिटलाइजेशन तथा ब्रांड पीएसबी के लिए कार्मिकों के तैयार करने पर लक्षित है। सुधार एजेंडे की व्‍यापक संरचना ‘’प्रभावी तथा उत्‍तरदायी पीएसबी’’ है।

केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री यसो नाइक ने 22 जनवरी, 2018 को इस शहर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान का शिलान्‍यास किया - जयपुर

इस राज्य की सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं - बिहार

पीडब्ल्यूसी सर्वेक्षण के अनुसार, यह देश निवेश के लिहाज से पांचवां सबसे आकर्षक बाजार बन गया है - भारत

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जारी किये गए वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) रिपोर्ट में भारत विश्व के कई देशों के मुकाबले निचले स्तर पर है।भारत  वैश्विक  पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 में 177वें स्थान पर है। इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत अंतिम पांच देशों की सूची में शामिल है। वर्ष 2016 में 141वें स्थान के मुकाबले भारत के स्थान में 36 अंकों की गिरावट आयी है। येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से तैयार की गई इस द्विवार्षिकी रिपोर्ट में भारत और बंग्लादेश, बुरुंडी, कांगो गणराज्य और नेपाल के साथ सूची में निचले स्तर के पांच देशों में शामिल है। इस सूची में चीन 120वें पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान 169वें स्थान पर।

अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)

यह शहर 2018 भारत-आसियान स्मारक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है - नयी दिल्ली

चीन के वैज्ञानिकों ने क्लोन से पहला बंदर (मकाकविकसित किया।  जिस तकनीक की मदद से 20 साल पहले डॉली नाम की भेड़ को क्लोन से तैयार किया गया था, उसी से दो क्लोन बंदरों को भी चीन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है।

पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह 'ड्रीमर्स' को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि अगले 10 से 12 वर्षों में इनको अमेरिकी नागरिकता मिल सकती है। खास बात यह है कि ट्रंप के इस कदम से वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे भारतीय मूल के हजारों प्रवासियों को फायदा होगा, जो अब तक अनिश्चितता के साथ रहते आए हैं। अमेरिका में सात हजार भारतीयों के अलावा करीब 6 लाख 90 हजार अन्य देशों के ‘ड्रीमर्स’ हैं। ड्रीमर्स: करीब 6.9 लाख अप्रवासी उस समय बच्चे थे जब वे अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गए थे। 'ड्रीमर्स' शब्द इन्हीं लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो बिना वैध कागजात के अमेरिका में रह रहे हैं।

पीडब्ल्यूसी सर्वेक्षण के अनुसार, निवेश के लिहाज से यह देश सबसे पसंदीदा बाजार है - अमेरिका

इस देश ने सीमा पार करने वाले मछुआरों पर एक नया बिल पारित किया है - श्री लंका

हाल ही में इस देश में अलास्का के दक्षिणी तट से कुछ दूर 8.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया - अमेरिका

इस संगठन ने पनामा और अन्‍य कई देशों को टैक्स-हेवन सूची से बाहर किया है - यूरोपीय संघ

इस देश ने वर्ष 2022 तक 'इंटेलिजेंट सुपर एक्सप्रेसवे' बनाने का निर्णय लिया है - चीन

वैश्विक परामर्श प्रदाता कंपनी पीडब्ल्यूसी द्वारा सीईओ के बीच किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, निवेश के लिहाज से यह देश पसंदीदा स्थान है - अमेरिका

यह देश अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ-2018) की मंत्री-स्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा - भारत

व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)

शीला दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक - दिल्ली मेरी दिल्ली: बिफोर एंड आफ्टर 1998

इन प्रसिद्ध जैज संगीतकार का हाल ही में निधन हो गया - ह्यूज मासेकेला

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने इन्हें अपने महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है - दिलीप चेनॉय

इस भारतीय अभिनेता के द्वारा अभिनीत फिल्म "विक्टोरिया एंड अब्दुल" ऑस्कर के लिए नामित हुई है - अली फज़ल

इस विश्व प्रसिद्ध एवं कई पुरस्कारों की विजेता साइंस फिक्शन लेखिका का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है - उर्सुला के ले गुइन

इन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है - एस सोमनाथ

खेल (SPORTS)

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग की सुपर मिडिलवेट श्रेणी में मुक्केबाज विजेंदर सिंह इस स्थान पर हैं - छठे

आईसीसी यू -19 विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत ने बांग्लादेश को इतने रन से हराया है - 131 रन

भारतीय पुरूष हाकी टीम ने इस शहर में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शुरूआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की - हैमिल्टन

रेलवे की इस खिलाड़ी ने 33वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा इस दौरान क्लीन एवं जर्क में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया - राखी हलदर

इस शहर में 24 जनवरी 2018 से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हो रहा है - जोहांसबर्ग

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

शांति काल के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है - अशोक चक्र

लूनी नदी की सहायक नदी जवाई पर स्थित जवाई बाँध इस राज्य में स्थित है - राजस्थान

यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिए जाते हैं जिन्होंने मानवता का परिचय देते हुए किसी दूसरे व्यक्ति की प्राण रक्षा का महान कार्य किया हो - जीवन रक्षा पदक

प्रत्येक वर्ष इस तारीख को राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में मनाया जाता है - 24 जनवरी

भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है - 25 जनवरी

यह देश अमेरिकी डॉलर को आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था - पनामा

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...