On January 3, the Earth was at closest at 14,70,97,237 km to the sun in a phenomenon called ‘Perihelion.’
On July 4, the earth will be at ‘Aphelion’ at 15,20,95,571 km from the sun, i.e. it will be at the farthest point from the sun.
राष्ट्रीय (NATIONAL)
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल, 2017:
लोकसभा में 29 दिसंबर 2017 को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक 2017 पेश किया गया था। इस विधेयक में देश में चिकित्सा शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने और चिकित्सा सेवाओं के सभी पहलुओं में उच्च मानकों को बनाये रखने के उद्देश्य से भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) की जगह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के गठन का प्रस्ताव किया गया है। यह आयोग मेडिकल (आयुर्विज्ञान) शिक्षा की उच्च गुणवत्ता और उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए नीतियां बनाएगा। यह एक तीन स्तरीय संरचना है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की रचना में 25 प्रभावी सदस्य होंगे, जिनमें से केवल 5 सदस्य (अंशकालिक) चुने जाएंगे। जैसे कि यह स्पष्ट है कि प्रस्तावित आयोग में 10% निर्वाचित सदस्य (अंशकालिक) और 90% नामित सदस्य होंगे। जबकि वर्तमान मेडिकल कौंसिल के पास 75% निर्वाचित सदस्य हैं और 25% मनोनीत सदस्य हैं।
भारत में चिकित्सा शिक्षा और डॉक्टरों की गुणवत्ता में सुधार के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की समीक्षा और इसमें बदलाव के लिए नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने यह प्रस्तावित किया था कि इस अधिनियम को एक नए कानून के साथ बदल दिया जाय, और अगस्त 2016 में इसके लिए एक मसौदा बिल का प्रस्ताव भी किया था।
विधेयक को स्थायी समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही तैयार किया गया है। बिल में कहा गया है कि सभी मेडिकल संस्थाओं में स्नातक आयुर्विज्ञान शिक्षा के लिए प्रवेश के लिहाज से एक सामान्य राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा होगी। आयोग अंग्रेजी और ऐसी अन्य भाषाओं में परीक्षा का संचालन करेगा। आयोग सामान्य काउंसलिंग की नीतियां भी निर्धारित करेगा।
Kerala’s Nilambur teak aka Malabar teak has found its place in the Geographical Indications (GI) Registry.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 'इलेक्टोरल बॉन्ड' योजना अधिसूचित की:
पिछले लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में 1% से अधिक वोट पाने वाले पंजीकृत राजनीतिक दल ही इलेक्टोरल बॉन्ड से फंडिंग ले सकेंगे।
Cabinet approves establishment of new AIIMS at Bilaspur, Himachal Pradesh under Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
(PMSSY) was announced in 2003.
ट्राई ने दूरसंचार इंटरकनेक्शन विनियमन-2018 जारी किए:
भारतीय दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) ने 02 जनवरी 2018 को दूरसंचार इंटरकनेक्शन विनियमन-2018 जारी किए। इसमें नेटवर्क कनेक्टिविटी समझौते के विविध नियमों को शामिल किया गया है।
यह नियम एक फरवरी 2018 से प्रभावी होंगे और भारत में दूरसंचार सेवा देने वाली सभी कंपिनयों को इन नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के तहत प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है कि हर सेवा प्रदाता को किसी सेवा प्रदाता से इंटरकनेक्ट का अनुरोध प्राप्त होने के बाद 30 दिन के भीतर बिना किसी भेदभाव के आधार पर समझौता करना होगा। इंटरकनेक्टिविटी से आशय एक कंपनी के नेटवर्क का कॉल दूसरे कंपनी के नेटवर्क से जुड़ने से है। ट्राई ने नए नियमों का उल्लंघन करने पर प्रत्येक सेवा क्षेत्र (देश भर में कुल 22 सेवा क्षेत्र हैं) में प्रति दिन एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया है।
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has issued the Telecommunication Interconnection Regulations, 2018, that are effective from February 1.
TRAI was established in 1997 by an Act of Parliament to regulate telecom services and tariffs in India.
In January 2000, TRAI act was amended to establish the Telecom Disputes Settlement Appellate Tribunal (TDSAT) to take over the adjudicatory functions of the TRAI.
संसद ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक - नाबार्ड (संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया:
यह विधेयक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 में संशोधन के बारे में है।इस विधेयक में केन्द्र सरकार को बैंक की अधिकृत पूंजी पांच हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 30 हजार करोड़ रूपये करने की अनुमति का प्रावधान किया गया है। सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से विचार-विमर्श कर इस राशि को बढ़ा सकती है। वर्तमान में नाबार्ड की 99.6 प्रतिशत हिस्सेदारी केन्द्र सरकार और शेष रिजर्व बैंक के पास है। नाबार्ड को कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान करने और इनके नियमन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
The Ministry of Home Affairs (MHA) on request of the Ministry of Shipping has exempted cruise tourists arriving with e-visa from the requirement of biometric enrolment for a period of three years i.e. till 2020. The purpose of the move is to promote cruise tourism in the country and make India attractive cruise tourist destination.
E-visa facility is being implemented in five major ports viz. Mumbai, Mormugao, New Mangalore, Cochin and Chennai.
रक्षा मंत्री ने दो रक्षा सौदों को मंजूरी प्रदान की:
सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिये 240 सटीक लक्ष्यभेदी बमों Precision-guided munitions (PGM) और नौसेना के लिये 131 बराक मिसाइलों Barak surface-to-air missiles (SAM) की खरीद को मंजूरी दी है। इस खरीद में कुल 1,714 करोड़ की लागत आयेगी। सटीक निर्देशित गोलाबारूद की श्रेणी में आने वाले बम रूस के मेसर्स जेएससी रोसोनबोरोन एक्सपोर्ट्स से 1,254 करोड़ की लागत से खरीदे जा रहे हैं। इन बमों की खरीद से भारतीय वायुसेना के आयुध में सटीक निर्देशित गोलाबारूद की कमी दूर होने के साथ ही वायुसेना की आक्रामक क्षमता में इजाफा होगा।इस्राइल के राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड से 460 करोड़ की लागत 131 बराक मिसाइलें हासिल की जा रही हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया:
पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है। भीमा-कोरेगांव की लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने पेशवा की सेना को हराया था।
अछूत समझे जाने वाले महार समुदाय के सैनिक ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना की ओर से लड़े थे। पुणे में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने इस ‘ब्रिटिश जीत’ का जश्न मनाए जाने का विरोध किया था।
National Knowledge Network (NKN):
NKN is a multi-gigabit pan-India network which facilitates the development of India’s communications infrastructure, stimulates research and creates next generation applications and services.
India has now decided to extend the NKN to the global research and education networks in SAARC nations.
India has kicked off the process of appointing a telecom company that will connect and extend its state-of-the art National Knowledge Network (NKN) to research and education networks in six South Asian Association of Regional Cooperation (SAARC) member states — Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, Maldives, Nepal and Sri Lanka. Pakistan is the only SAARC nation that has been left out of this initiative.
नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में इतने प्रतिशत की वृद्धि हुई - 6.8%
यह राज्य खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त होने वाला पूर्वोत्तर का दूसरा राज्य बना है -अरुणाचल प्रदेश
गेल ने इस राज्य में भारत के दूसरे सबसे रूफटॉप सोलर प्लांट का शुभारंभ किया है -पाटा, उत्तर प्रदेश
केन्द्र सरकार ने देश के इस पूर्वोत्तर राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किए जाने की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है - नगालैंड
वैज्ञानिकों ने इस स्थान पर सदाबहार वनों में जीनस टेट्रामोरियम की दो नई चींटी प्रजातियों की खोज की है -अंडमान निकोबार द्वीपसमूह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in के इन दो भाषाओं के संस्करण की हाल ही में शुरूआत हो गई है - असमी और मणिपुरी
मेनका गांधी ने महिला सशक्तिकरण के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया - नारी
अंतर्राष्ट्रीय (INTERNATIONAL)
Australian scientists have developed the world’s first ‘speed breeding’ technique to boost production of ‘DS Faraday’ wheat variety, which is a high protein, milling wheat with tolerance to pre-harvest sprouting.
There has been a lot of interest globally in this technique due to the fact that the world has to produce 60-80% more food by 2050 to feed its nine billion people. The new technology could also have some great applications in future vertical farming systems, and some horticultural crops.
By using speed breeding techniques in specially modified glasshouses scientists could grow six generations of wheat, chickpea and barley plants, and four generations of canola plants in a single year – as opposed to two or three generations in a regular glasshouse, or a single generation in the field.
पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए चीनी मुद्रा युआन का उपयोग करने की अनुमति दी।
China has started collecting an environment tax to better protect the environment and cut pollutant discharge, as the country’s Environmental Protection Tax Law took effect on Jan 1, 2018.
इजरायल की संसद ने यरुशलम पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक विशेष कानून पास किया है। इसके मुताबिक इजरायल की सरकार को यरुशलम के किसी भी हिस्से पर अपना दावा छोड़ने के लिए अब संसद में सामान्य बहुमत की जगह दो तिहाई सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। फलस्तीन यरुशलम को अपनी भावी राजधानी के तौर पर देखता है। इजरायल ने 1967 में पूर्वी यरुशलम पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था।
China to become world’s first country to launch a lunar probe 'Chang’e 4' in 2018 on far side of moon. The far side of the moon known as ‘South Pole-Aitken Basin’ still remains a mystery among space scientists and by sending a probe there, China will outdo the historical achievements of the US and USSR.
"एआई फर्स्ट" सपने की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए इस कंपनी ने एक "टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम" विकसित किया है जोकि किसी सामान्य व्यक्ति के समान ही स्पष्ट अभिव्यक्ति कर सकता है - गूगल
China develops underwater surveillance networks in Indian Ocean, South China Sea.
यूरोपीय संघ के इस देश ने 01 जनवरी 2018 को वर्तमान में जारी प्रवासी संकट और ब्रेग्जिट मुद्दे के बीच इस संगठन के अध्यक्ष का पद (प्रेसीडेंसी) संभाला है - बुल्गारिया
यह देश खाद्य सुरक्षा और अन्य मुद्दों के समर्थन में फरवरी 2018 में विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों की बैठक की मेजबानी करेगा - भारत
व्यक्ति विशेष (IMPORTANT PERSONALITIES)
Former RAW Chief Rajinder Khanna Appointed Deputy National Security Advisor (Deputy NSA).
यह नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किये गए - विजय केशव गोखले
Radha Vishwanathan (83), Carnatic vocalist and former classical dancer, has passed away in Bengaluru, Karnataka.
बग्स बनी और एल्मर फ़ड के इमेकिक पात्रों को डिजाइन करने वाले निर्माता का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है - बॉब गिवेन्स
खेल (SPORTS)
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जी साथियान 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल 51वें स्थान पर है।
इस टीम ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल में 9 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया - विदर्भ
टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट शुरू हुआ है - पुणे में
सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)
National Security Advisor (NSA):
The NSA is the chief executive of National Security Council (NSC) and primary advisor to Prime Minister on national and international security and oversees strategic issues. It is the NSA to whom intelligence agencies such as RAW and Intelligence Bureau report, rather than directly to Prime Minister. Due to such vested powers, NSA is prominent and powerful office in the bureaucracy. NSA is assisted by a Deputy NSA.
The post was created in November 1998 by Atal Bihari Vajpayee Government. Brajesh Mishra was first to be appointed NSA of India. Since the inception of the post, all NSAs appointed belong to Indian Foreign Service (IFS) except M K Narayanan and incumbent, Ajit Doval, who belong to the Indian Police Service.
चमेरा बांध इस राज्य में स्थित है - हिमाचल प्रदेश
Which Container Port has won the 2017 “Samudra Manthan – Caring Organisation of the Year” award?
- Jawaharlal Nehru Port Trust, Mumbai
जारवा जनजाति (ट्राइब) इस स्थान पर पायी जाती है - अंडमान
The Birbal Sahni Institute of Palaeobotany (BSIP) is located in which state? - Lucknow, Uttar Pradesh.
No comments:
Post a Comment