Tuesday, 2 January 2018

2 जनवरी (दैनिक) करेंट अफेयर्स डायरी : Free Online Current Affairs for January 2018

विज्ञान-प्रौद्योगिकी-अंतरिक्ष:

आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर सुश्मी बधुलिका की अगुवाई वाली दो सदस्यीय टीम द्वारा कम लागत वाले और आसानी से मापनीय मोशन मॉनिटिरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक त्वचा (ई-स्किन) विकसित की है। यह एक साथ दबाव और तनाव दोनों को महसूस कर सकती है। इसे एक पीवीसी फ्री पेंसिल इरेज़र का उपयोग कर निर्मित किया गया है। पीवीसी फ्री पेंसिल इरेज़र को एक पतली परत में काटा गया है और दोनों तरफ मल्टी-वॉल्ड वाले कार्बन नैनोट्यूब के साथ जमा कर दिया गया है। कार्बन नैनोट्यूब इस डिवाइस के मुख्य संवेदन तत्व (सेंसिंग एलिमेंट) हैं। फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा निदान में इस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है।

गूगल की नई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एआई प्रणाली "टैकोट्रॉन 2" मनुष्य की भांति स्पष्ट बात कर सकती है।
"एआई फर्स्ट" सपने की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने एक "टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम" विकसित किया है जोकि किसी सामान्य व्यक्ति के समान ही स्पष्ट अभिव्यक्ति कर सकता है।इस टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम को "टैकोट्रॉन 2" नाम दिया गया है, यह एआई जनित कम्प्यूटर स्पीच देता है जोकि मनुष्यों की आवाज़ से अत्यधिक मेल खाती है।

हंगरी के निर्मित स्वचालित टेलीस्कोप हैट-साऊथ द्वारा चार नए 'तप्त बृहस्पति' (hot Jupiter) एक्स्ट्रासोलर ग्रहों (extrasolar planets) की खोज की गई है, ये चारों तप्त ग्रह बौने तारों (dwarf stars) की परिक्रमा करते हुए पाए गए हैं।
एक्ज़ोप्लेनेट’ (Exoplanet) क्या होते हैं?
सौर प्रणाली के बाहर स्थित सभी ग्रह ‘एक्ज़ोप्लेनेट’ कहलाते हैं।
‘प्रॉक्सिमा सेंटारी बी’, हमारे सूर्य के सबसे नज़दीक का ‘एक्ज़ोप्लेनेट’ है।
ध्यातव्य है कि ‘प्रॉक्सिमा सेंटारी’ सूर्य के सबसे नज़दीक का तारा है तथा ‘प्रॉक्सिमा सेंटारी बी’ इस तारे की परिक्रमा करने वाले एक ग्रह, जो पृथ्वी की तुलना में लगभग 1.3 गुना भारी है।

राष्ट्रीय

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women & Child Development) द्वारा  शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल - नारी (NARI)

एनजीओ और सिविल सोसायटी के लिये केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women & Child Development) द्वारा  शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल है - ई-संवाद

अंडमान के हैवलॉक आइलैंड में चीटियों की 2 नयी स्थानिक  प्रजातियां खोजी गयीं - टेट्रामोरियम कृष्णानी और टेट्रामोरियम जारवा

उत्तरी अंडमान द्वीप के पूर्व में अवस्थित एक ज्वालामुखी द्वीप है - नारकोंडम द्वीप नारकोंडम द्वीप पर नारकोंडम हॉर्नबिल (Narcondam Hornbills) के प्रजनन जोड़ों और युवा पक्षियों की अच्छी-खासी आबादी को देखा गया है। यह एक घोषित वन्यजीव अभयारण्य है जो म्याँमार के कोको द्वीप के निकट अवस्थित है, जहाँ चीन की सैन्य उपस्थिति है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर 2017 में 6.8 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी माह इन उद्योगों की उत्पादन वृद्धि 3.2 प्रतिशत थी।
बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन को रखा गया है।

सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 (अफ्सपा) के तहत एक जनवरी से 30 जून तक के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया - सम्पूर्ण नगालैंड राज्य

निर्मला सीतारमण ने इस राज्य के मंगलूरु में सेंटर फॉर एंटरप्रेनरशिप ऑपर्चून्टीनेस एंड लर्निंग (CEOL) नामक एक स्टार्ट-अप इकेबेसेशन सेंटर का शुभारंभ किया है - कर्नाटक

इस क्रिप्टोकार्इर्मेसी डीलर ने आभासी मुद्राओं में लेनदेन के लिए भारत के पहले मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है - 'प्लूटो एक्सचेंज'

अरुणाचल प्रदेश को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्‍त राज्‍य घोषित किया गया है। पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में सिक्किम के बाद ये दूसरा राज्‍य है, जिसे यह दर्जा मिला है, और देश का पांचवां राज्य।

गेल इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के पाटा में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट प्रारम्भ किया है। गेल के पेट्रोकेमिकल परिसर में स्थापित इस सौर संयंत्र की क्षमता 5.76 मेगावाट (मेगा वाट पीक) है। यह संयंत्र 65,000 वर्ग मीटर का कुल क्षेत्रफल कवर करता है।
भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट दिसंबर 2015 में अमृतसर, पंजाब में टाटा पावर सोलर द्वारा शुरू किया गया था। भारत 2022 तक 40 गीगावॉट की रूफटॉप फोटोवोल्टाइक्स (पीवी) की योजना बना रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष का पद  संभाला - बुल्गारिया ने

01 जनवरी 2018 को पहली बार मूल्य संवर्धित कर (वैट) लागू किया - सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में

इस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है - वेनेजुएला

इस देश ने अपनी पहली फोटोवोल्टिक सड़क का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - चीन

खेल

खेलो इंडिया स्कूल खेल के वर्ष 2018-2022 तक के प्रसारण अधिकार  दिए गए - स्टार स्पोर्ट्स को

Who has become the India’s highest-ranked player in latest International Table Tennis Federation (ITTF) rankings?  - G Sathiyan (49th Rank)

विराट कोहली की नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस स्थान पर कायम हैं - दूसरे

इस भारतीय गोल्फर ने पट्टाया में रॉयल कप जीता है - शिव कपूर

दिल्ली को हराकर पहली बार रणजी चैम्पियन बना - विदर्भ

व्यक्ति विशेष

Anwar Jalalpuri, the prominent Urdu poet has passed away. He hailed from - Uttar Pradesh

चीन में भारत के राजदूत रह चुके और डोकलाम विवाद सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय केशव गोखले को देश का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया है - विनय सहस्त्रबुद्धे

सामान्य ज्ञान

एम.एस.एम.ई. (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises - MSME) द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme- (PMEGP) का कार्यान्वयन किया जा रहा है - 2008-09 से।
यह नॉन-फॉर्म सेक्टरों में सूक्ष्म-उद्यमों (micro-enterprises) की स्थापना के माध्यम से स्व-रोज़गार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लाया गया एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम (credit-linked subsidy programme) है। राष्ट्रीय स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission - KVIC) इसकी नोडल एजेंसी है।

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना Pradhan Mantri Kisan SAMPADA Yojana - पी.एम.के.एस.वाई. एक एम्बरेला योजना है जिसमें मेगा फूड पार्क, एकीकृत कोल्ड श्रृंखला और वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य सुरक्षा और क्वालिटी एश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं को शामिल किया गया है।
इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत एग्री प्रोसेसिंग क्लस्टर के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर, पिछडे़ और अग्रेषण संबंधों का निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण तथा संरक्षण क्षमता का निर्माण/विस्तार जैसी नई योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES) is a leading research institute, which is located in -  Nainital, Uttarakhand.

आईसीसीआर (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) को इस वर्ष में स्थापित किया गया था - 1950

यह देश 2016 में सौर पैनलों के साथ सज्जित दुनिया का पहला फोटोवोल्टिक राजमार्ग लॉन्च करने वाला पहला देश था - फ्रांस

यह संस्थान 'गेमिंग डिसआर्डर' को मानसिक स्वास्थ्य के दायरे में शामिल करेगा - डब्ल्यूएचओ

इस संस्था के वैज्ञानिकों ने पूर्वोत्तर भारत के पूर्वतम जिलों में अदरक की दो नई प्रजातियां खोजी हैं - बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई)

इस ईमारत ने सबसे बड़े लेज़र शो के साथ गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है - बुर्ज खलीफा

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...