जैव-फिल्म सूक्ष्मजीवों के समुदायों का एक समूह होता है जोकि एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे की सतहों से संलग्न रहते हैं तथा यह एंटीबायोटिक दवाओं के अवरोधों के रूप में कार्य करने में सक्षम हैं।
क्रोनिक बायोफिल्म बनाने वाले रोगजनक -
ई कोलाई, एसिनेटोबैक्टर, कलेबसिएला
बेंगलुरु स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने बायोफ़िल्म बनाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट
करने मेंं सक्षम दो नए अणु विकसित किए हैं।
इन अणुओं ने निष्क्रिय चरण के दौरान जीवाणुओं को मारने में पारंपरिक एंटीबायोटिक से बेहतर प्रदर्शन किया।
मौजूदा एंटीबायोटिक दवाओं के साथ संयोजन कर प्रयोग किये जाने पर, ये अणु जले और शल्य चिकित्सा में हुए घावों के मामले में माइक्रोबियल बोझ को कम कर देता है।
No comments:
Post a Comment