Wednesday, 6 September 2017

जैव-फिल्म (बायोफ़िल्म)

जैव-फिल्म सूक्ष्मजीवों के समुदायों का एक समूह होता है जोकि एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे की सतहों से संलग्न रहते हैं तथा यह एंटीबायोटिक दवाओं के अवरोधों के रूप में कार्य करने में सक्षम हैं।

क्रोनिक बायोफिल्म बनाने वाले रोगजनक -
ई कोलाई, एसिनेटोबैक्टर, कलेबसिएला

बेंगलुरु स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने बायोफ़िल्म बनाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट 
करने मेंं सक्षम दो नए अणु विकसित किए हैं।

इन अणुओं ने निष्क्रिय चरण के दौरान जीवाणुओं को मारने में पारंपरिक एंटीबायोटिक से बेहतर प्रदर्शन किया।

मौजूदा एंटीबायोटिक दवाओं के साथ संयोजन कर प्रयोग किये जाने पर, ये अणु जले और शल्य चिकित्सा में हुए घावों के मामले में माइक्रोबियल बोझ को कम कर देता है। 

No comments:

Post a Comment

18 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स - एक पंक्ति का ज्ञान One Liner Current Affairs

दिन विशेष विश्व बांस दिवस -  18 सितंबर रक्षा 16 सितंबर 2019 को Su-30 MKI द्वारा हवा से हवा में मार सकने वाले इस प्रक्षेपास्त्र का सफल परी...