##सशस्त्र सेना झंडा दिवस: 07 दिसंबर
सशस्त्र सेना झंडा दिवस जांबाज सैनिकों व उनके परिजनों के प्रति नागरिक एकजुटता प्रदर्शित करने का दिन है, अत: हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वे सात दिसंबर को सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण में अपना योगदान दें। इस दिन धनराशि का संग्रह किया जाता है।
सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की 1993 में स्थापना की गई।
#सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेता सशस्त्र बल कर्मियों को मिलने वाली राशि दोगुनी कर दी है। ये बढ़ी हुई राशि स्वतंत्रता के बाद और स्वतंत्रता से पहले वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए है। ये भुगतान एक अगस्त से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ किया जाएगा।परमवीर चक्र विजेता को अब प्रति महीने 20,000 रुपए मिलेंगे, जो अब तक 10,000 रुपए था। ये युद्धकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। वहीं अशोक चक्र पाने वाले को प्रति महीने 12,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा, जो वर्तमान में 6,000 रुपए है।
#राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 8 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के लिए 3 सदस्यीय जॉर्ज कुरियन समिति गठित की। तीन महीनों में कमेटी जम्मू-कश्मीर, पंजाब, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप में हिंदुओं की संख्या, स्थिति और इनके अन्य पहलुओं से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी।
#अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग मामले में अगले साल दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों 2018 में हिस्सा लेने से रूस को प्रतिबंधित कर दिया है।
#भारत ने पहली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशीप जीत ली है। गुवाहाटी में फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया।
#भारोत्तोलक गुरदीप सिंह ने अमेरिका के आनाहिम में संपन्न आईडब्लूएफ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में +105 किग्रा भार वर्ग में तीन नए सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स स्थापित किए।
#भारत का हेल्थकेयर मार्केट तीन गुना बढ़कर वर्ष 2022 तक 372 अरब डॉलर का हो जाएगा। इसका कारण जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की घटनाएं बढ़ना और किफायती स्वास्थ्य सेवा की मांग में वृद्धि है।
#छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन विभाग ने सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ में नदियों को आपस में जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इंटर लिकिंग परियोजना बनाई गई है और सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इनमें महानदी-तांदुला, पैरी-महानदी, रेहर, अटेम, अहिरन-खारंग और हसदेव-केवई इंटरलिकिंग परियोजना शामिल हैं।इन नदियों में निर्मित सिंचाई बांधों में जब शत-प्रतिशत जल भराव हो जाएगा तो उसके बाद वहां के अतिरिक्त पानी का समुचित उपयोग करने के लिए यह परियोजना तैयार की गई है।
#पहलवान सुशील कुमार और मुक्केबाज मैरीकॉम ने राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से अपना त्याग पत्र दे दिया है। दोनों वरिष्ठ खिलाडी अपने – अपने क्षेत्रों पहलवानी (पुरूष) तथा मुक्केबाजी (महिला) में अभी भी सक्रिय हैं इसलिए उनका मानना है कि इस पद पर रहना हित के टकराव के रूप में देखा जा सकता है। खेल परंपरा को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाडियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
#साइलेंस ब्रेकर कैंपेन को टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया।
साइलेंस ब्रेकर उन्हें कहा गया है, जिन्होंने यौन शोषण के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बारे में खुल कर बात की। मैगजीन के कवर पेज पर उन महिलाओं की फोटो लगाई गई है जो अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार या शोषण की कहानी लेकर समाज के सामने आईं।
#वेनेजुएला की 'एविओर' एयरलाइंस को यूरोपीय संघ के आसमान में उड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार, यह एयरलाइन अब अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता है।
#US President Donald Trump will recognize Jerusalem as Israel’s capital and instruct the State Department to begin the multi-year process of moving the American embassy from Tel Aviv to the holy city.
#The National Commission for Minorities (NCM) has formed a three-member committee to look into whether Hindus should get minority status in 8 states where they are not the dominant religious group.
Hindus are in a minority in Lakshadweep (2.5%), Mizoram (2.75), Nagaland (8.75), Meghalaya (11.53), J&K (28.44), Arunachal Pradesh (29) Manipur (31.39) and Punjab (38.4).
#The Union Government set up the National Commission for Minorities (NCM) under the National Commission for Minorities Act, 1992. Six religious communities, viz; Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Zoroastrians (Parsis) and Jains have been notified in Gazette of India as minority communities by the Union Government all over India.
#Courts can turn down child repatriation : Supreme Court
SC observed that welfare of the child came first over the repatriation order of the foreign court as India was not a signatory to the Hague Convention of “The Civil Aspects of International Child Abduction”.
#Even as China continues to stall India’s 48 Nuclear Suppliers Group (NSG) membership, Russia has come out strongly in support of India saying that India’s application cannot be “interlinked” with that of Pakistan and that Moscow is discussing the issue with Beijing at different levels.
#India, Pakistan, Israel and South Sudan are among the four UN member states which have not signed the NPT, the international pact aimed at preventing the spread of nuclear weapons.
No comments:
Post a Comment